June 2020
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर स्थित फोरलेन पर बेलगाम पिकअप वैन ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप वैन में सवार दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना में पिकअप वैन सवार सात अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दीदारगंज थाना की पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया। जबकिं दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक मजदूरों की पहचान बाढ़ के अथमलगोला नया टोला निवासी विजय राय और माना राय के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में पुलिस कर्मी श्रीराम गुप्ता ने बताया की कोरोना बंदी के कारण लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से सभी मजदूर एक पिकअप वैन में सवार होकर मजदूरी के लिए अथमलगोला से पटना सिटी आ रहे थे। इसी दौरान शुकुलपुर स्थित फोरलेन पर पिकअप वैन के चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते पिकअप बैन फोरलेन पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। जिससे विजय राय और माना राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
मामले में मृतक के परिजन अनिल राय ने बताया कि सभी घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

साहिबगंज (न्यूज सिटी)। बरहेट थाना क्षेत्र की पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गयी। तभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर हमला बोल दिया। जिस दौरान मौके पर एक एएसआई चंद सोरेन के पेट में गोली लग गई। जिसके बाद घायल एएसआई को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। वही एएसआई की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। जबकिं घटना में थानेदार हरीश कुमार पाठक के सिर पर अपराधी ने पिस्टल के बट से मारकर घायल दिया। जिसके बाद थानेदार का इलाज पीएचसी में चल रहा है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि एक अपहरण कांड मामले में पुलिस की जांच टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। तभी पहले से हथियारों से लैस अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसके बावजूद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसमे थानेदार समेत एक एएसआई भी घायल हो गए। वही इस घटना से आसपास इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


पटना (न्यूज सिटी)। बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रवक्ता शारीफ अहमद रँगरेज ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधित्व को काट कर अगड़ी जाति के राजपूत समाज से आने वाले नेता को उम्मीदवार बनाने से अल्पसंख्यक समाज मे भारी मायूसी है। श्री तारिक अनवर की उम्मीदवारी रद्द होने पर अल्पसंख्यक समाज से ही किसी को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए था। अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा से कार्यकर्ताओं में भारी मायूसी है।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




पूर्व में भी असमय अल्पसंख्यक समाज के अध्यक्ष को हटाना, और अब अगड़े/ब्राह्मण, दलित परिषद सदस्यों के होते अल्पसंख्यक समाज का स्वाभाविक प्रतिनिधित्व बनता था। परन्तु फिर से अगड़े ही समाज से प्रतिनिधित्व देने से अल्पसंख्यक समाज में अच्छा सन्देश नहीं गया। काँग्रेस नेतृत्व को अभी भी अल्पसंख्यक समाज को संगठन समेत अन्य पदों पर प्रतिनिधित्व दे जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए। अन्यथा आगामी चुनाव में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से कोरोना महामारी के कहर के बीच रोजाना पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आ रही अप्रत्याशित उछाल को अनुचित बताते हुए प्रधानमंत्री को फैक्स के माध्यम से अनुरोध पत्र भेजकर डीजल- पेट्रोल की कीमतों को क्रूड ऑयल के कीमतों के अनुपात में तय करने की अपील की गई है।





आम आदमी पार्टी की ओर प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि- " केंद्र सरकार ने जानबूझकर कोरोना महामारी के लॉक डाउन पीरियड में क्रूड ऑयल की अंतराष्ट्रीय कीमतों में आई भारी गिरावटों का लाभ भारत की जनता को नही लेने दिया है। उल्टे पिछले बीस दिनों से लगातार एक्साइज का प्रतिशत बढ़ाकर डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि बरकरार रखी है। भाजपा जब 2014 में सत्ता में आई थी तो डीजल पर उत्पाद कर तीन रुपये चालीस पैसे प्रति लीटर था। आज 2020 में इसे बढ़ाकर इकतीस रुपये साठ पैसे प्रति लीटर कर दिया है। यह वृद्धि लगातार जारी है सरकार की मंशा डीजल- पेट्रोल को सौ रुपये प्रति लीटर के पार ले जाने की है। तेल के इस खेल में कई राज्यों में डीजल का मूल्य पेट्रोल से आगे निकल चुका है जो भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिये शर्मनाक बात है। देश में डीजल का उपयोग कृषि कार्यों के लिये भी होता है। सरकार के इस रवैये से कोरोना के कहर से पीड़ित देश की अर्थव्यवस्था को मंहगाई और भी जकड़ लेगी।"






https://youtu.be/b7c_5kVROSA




साथ ही गुलफिशा यूसुफ ने कहा कि - "पिछले एक महीने में कोरोना के लॉक डाउन से तबाह बाजार के बीच ही डीजल के मूल्य में दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि प्रायोजित कर दी गई है। जिसके परिणाम स्वरूप यात्री बसों के किराये से लेकर मालवाहक ट्रकों और ट्रैक्टरों के किराए में तीस प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की धमकी राज्य ट्रांसपोर्ट फेडरेशन दे रहा है।देश की जनता आने वाले दिनों में भारी मंहगाई के भय से सहमी है। लिहाजा देश के प्रधानमंत्री डीजल-पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने के दिशा में अविलंब ठोस कदम उठाने की पहल करनी चाहिये वरना देश की एक बड़ी आबादी को सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा।"









आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया कार्डिनेटर मृणाल कुमार राज ने जानकारी दी है कि आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने डीजल पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने का एक अनुरोध पत्र भी प्रधानमंत्री मोदी जी को फैक्सकिया है। प्रधानमंत्री द्वारा अनदेखी की स्तिथि में आने वाले दिनों में हमारी पार्टी राज्यस्तरीय कार्यक्रम तय कर पटना में भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर सकती है।



पटना (न्यूज़ सिटी)। बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि बिहारवासी विकास चाहते हैं, विनाश नहीं। केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यों से बिहार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। इस बार का विधान सभा चुनाव काम बनाम बात के बीच होगा। एनडीए काम में विश्वास करती है तो विपक्ष बात बनाकर जनता को बरगलाने में लगें है।






https://youtu.be/vcqhhciBbWw




श्री यादव ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये पीरपैती विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने पिछले एक वर्ष के भीतर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में विकास के लिए जो काम किया वह एक मिसाल है। हम काम करने में विश्वास करते हैं लेकिन विपक्ष बात बनाकर अड़ंगा पैदा करता है। कुर्सी के लिए प्रपंच रचना तो कांग्रेसियों की पुरानी आदत है। कुर्सी बचाने के लिए ही तो आज से 45 वर्ष पूर्व श्रीमती इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेसी सरकार ने आपातकाल लाकर लोकतंत्र का गला घोंटा था। कांग्रेसियों में आज भी यही सोच विद्यमान है।
     
श्री यादव ने कहा कि कोरोना संकट ने पूरी दुनिया को हिला दिया है लेकिन विकसित देशों में मौतें अधिक हो रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर उठाये गये कारगर कदम के कारण संक्रमण का असर कम तो रहा ही, मृतकों की संख्या भी अन्य देशों की तुलना में अत्यल्प है। संकट से निबटने के लिए केन्द्र और राज्य की सरकार ने गरीबों के लिए जो काम किया वह अतुलनीय है। केन्द्र और राज्य की सरकार के बेहतर समन्वय के परिणाम अच्छे साबित हो रहे हैं। गरीबों के कल्याण की चिन्ता कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 50 हजार करोड़ रूपये के गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत बिहार से की है जो बिहार के प्रति उनका प्रेम और दर्द दर्शाता है। लाॅकडाउन की अवधि में कोई गरीब भूखा न सोये, के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने 3 माह के लिए निःशुल्क प्रति व्यक्ति 15 किलो चावल व प्रति परिवार तीन किलो दाल दिया। कांग्रेस सहित विपक्षी दल के नेता बताएं कि इस अवधि में गरीबों की क्षुधा को शांत करने के लिए उनके द्वारा क्या किया गया।









रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियाँ ऐतिहासिक हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास उनका मूल मंत्र है। रैली को भाजपा के जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, पूर्व विधायक अमन पासवान, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे इंजीनियर ललित पासवान, प्रिंस मंडल आदि ने संबोधित किया।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगमकुआं स्थित कावेरी मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में संघमित्रा ट्रस्ट द्वारा अंतराष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान कोविड-19 को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया।









इस अवसर पर प्रेमचंद्र रंगशाला से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में नशा के दुष्प्रभाव और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में संघमित्रा ट्रस्ट के चेयरमैन मंजू कुमारी जायसवाल, डॉ राकेश कुमार, डॉ विपिन कुमार, प्रोफेसर डॉ तारिणी एवं दीपक कुमार चौधरी ने भी नशा रोक पर अपने अपने विचार प्रकट किए।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




साथ ही मौके पर ट्रस्ट की ओर से लगभग 500 लोगों में मास्क, साबुन आदि का भी वितरण किया।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जदयू द्वारा चलाए जा रहे सबल पंचायत बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत वार्ड संख्या 67 एवं 68 में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पटना साहिब प्रभारी अमित कुमार, अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा एवं प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता अनंत अरोड़ा ने अपने-अपने विचार रखे।






https://www.youtube.com/watch?v=cpsgyPf3zrk




मौके पर पटना महानगर प्रवक्ता अनंत अरोड़ा ने कहा कि जदयू धर्म जाति से ऊपर उठकर और सबको साथ लेकर चलने का काम करती है। साथ ही पार्टी द्वारा दल के कार्यकर्ता को सम्मान देती है। इसी भाव से जदयू के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।





बैठक में श्री गुरु गोविंद सिंह सेक्टर अध्यक्ष संजय कुमार, वार्ड 67 के अध्यक्ष गौरव कुमार, वार्ड 68 के अध्यक्ष सुधीर कुमार, पप्पू पटेल, रामप्रवेश, संत सिंह, राजकुमार पटेल, नंदन केसरी, विद्या भूषण आदि उपस्थित थे।



पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर स्थित पानी से भरे गड्ढे से एक अधेड़ का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने






https://www.youtube.com/watch?v=vcqhhciBbWw




कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक की पहचान नालंदा जिला निवासी विनोद कुमार सिंह के रूप में की गई है, जो ट्रक का खलासी बताया जाता है।






https://www.youtube.com/watch?v=ehRVTrNrTPQ




बताया जाता है कि विनोद कुमार सिंह ट्रक चालक गोपाल प्रसाद के साथ ट्रक पर आटा लोड कर आसनसोल से पटना सिटी पहुंचा था।









गैलन में पानी भरे जाने को लेकर जैसे ही वह पानी से भरे गड्ढे के समीप पहुंचा, अचानक से उसका पैर फिसल गया, जिससे पानी से भरे गड्ढे में डूब कर उसकी मौत हो गयी।



पूर्णिया/श्याम नन्दन (न्यूज सिटी)। अमौर थाना क्षेत्र के रमनी गांव के श्यामलाल कर्मकार के घर 20 जून को घर और दुकान में एक दर्जन अपराधियो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। डकैती कांड के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना को कारित करने वाले अपराधियो के गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम में बायसी डीएसपी मनोज राम को एसपी पूर्णिया ने दायित्व सौंपा।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने डकैती कांड मामले में बताया कि बायसी डीएसपी मनोज राम और टीम के सदस्यों ने महज पाँच दिनों के अंदर ही कांड का सफल उद्भेदन कर लिया। वही एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में जलालगढ़ थाना क्षेत्र के हरैया गांव के इसराइल एवं गैरिया गांव के मनोबर भी शामिल है। गिरफ्तारी के बाद उनसे सघन पूछताछ के बाद डकैतो ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपनी संलिप्ता भी स्वीकारा।









एसपी ने बताया कि इन डकैतो के पास से दो मोटर साईकिल, मोबाईल और 1300 रूपये भी बरामद किया गया है। वही गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। अमौर, कसबा, जलालगढ़ थानों में भी इन गिरफ्तार डकैतो के ऊपर आधा दर्जन से अधिक लूट एवं डकैती का मामला दर्ज हैं।



पटना (न्यूज़ सिटी)। युवा जनता दल (यू) पटना जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के सलाहकार समिति के सदस्य सुनील कुमार ‘‘मुन्ना’’ का कोरोना संक्रमण होने के कारण ईलाज के क्रम में कल शाम पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल में असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से जनता दल (यू) में शोक की लहर दौड़ गई है।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




स्वर्गीय सुनील कुमार ‘‘मुन्ना’’ के असामयिक निधन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी की क्षति हुई है। श्री सिंह ने स्वर्गीय मुन्ना की आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया है तथा उनके परिजनों से ऐसी स्थिति में धैर्य व साहस से काम लेने का आग्रह किया है।









श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, पूर्व स0वि0प0 संजय कुमार सिंह ‘‘गाॅंधी जी’’ व ललन कुमार सर्राफ, राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव डाॅ0 नवीन कुमार आर्य व अनिल कुमार, युवा जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा, जद (यू) सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष विशन कुमार बिट्टु, ओमप्रकाश सिंह सेतु, राहुल खण्डेलिया, कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा, रविनेश कुमार बबलू व प्रवीण कुमार शामिल थे।



पटना (न्यूज सिटी)। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव अभियान का अभी बिगुल भी नहीं बजा और राजद के बड़बोले युवराज अभी ही पस्त हो चुके हैं। हताशा और बौखलाहट में अनावश्यक बयानबाजी से अपनी बची खुची साख भी मिट्टी में मिला देने के लिए व्याकुल दिख रहे हैं।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




श्री प्रसाद ने कहा कि राजद के पांच विधान पार्षदों का जदयू में शामिल होना और उनकी  पार्टी के वरिष्ठ रघुवंश प्रसाद सिंह के पद से त्यागपत्र ने इतना तो स्पष्ट कर ही दिया कि पहले से महागठबंधन के दलों द्वारा उनके स्वघोषित नेतृत्व को नकारे जाने के बाद अब राजद भी बिखरने लगा है।









श्री प्रसाद ने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व कृतित्व एवं उनकी लोकप्रियता के मुकाबले तेजस्वी पासंग में भी खड़े नहीं दिखते, दूसरी तरफ 1990 से 2005 के उनके परिवार के शासन काल की खौफनाक तस्वीर से जोड़ कर उनकी छवि देखी जाती है। इसीलिए एकतरफा चुनाव में राजद की संभावित करारी हार का दुष्प्रभाव तेजस्वी जी की पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है।



पटना (न्यूज सिटी)। बिहार के पथ निर्माण मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि सरकार के सेवा कार्य पर सवाल उठाने का विपक्षी दलों को कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कोरोना को लेकर लाॅकडाउन की अवधि और उसके बाद केन्द्र और राज्य सरकार ने पीड़ित मानवता के लिए जितना कार्य किया उसकी विपक्ष ने कल्पना तक नहीं की थी।









श्री यादव ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये नौतन विधान सभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी भाग और विशेषकर बिहार के विकास के प्रति प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चिन्ता बनी रहती है। बिहार पर जब-जब संकट आया, यषस्वी प्रधान मंत्री श्री मोदी ने आगे आकर मदद की। इसका ज्वलंत उदाहरण है, 50 हजार करोड़ रूपये के गरीब कल्याण अभियान का श्रीगणेश बिहार के खगड़िया जिले से करना और इसके लिए चयनित देश के 116 में से 32 जिले बिहार का होना है। यही नहीं लाॅकडाउन की अवधि में राज्य के 8 करोड़ 71 लाख गरीबों को 3 महीने तक प्रति माह प्रति व्यक्ति 5-5 किलो चावल, 1.67 करोड़ परिवार को 1-1 किलो दाल का वितरण किया गया। गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के लिए केन्द्र और राज्य की सरकार ने मिलकर लाॅकडाउन की अवधि में जो किया वह अपने आप में एक इतिहास है।
श्री यादव ने आपात काल को याद करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि आज का दिन देश के इतिहास का काला दिन है। आपात काल राजनीतिक सत्ता पाने के लिए कांग्रेस का गहरा कुचक्र था और पूरा देश कैदखाने में तब्दील था। लोकतंत्र को कुचलने वाले फिर से सत्ता पाने को मुंह बाये खड़े हैं।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




भारत-चीन सीमा पर घटी घटना की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा यह सब पूर्व में कांग्रेस की करतूतों का परिणाम है। हमें देश की अस्मिता के साथ समझौता करने वालों को सबक सीखाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत-भूमि की रक्षा करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और बेतिया के सांसद डाॅ॰ संजय जायसवाल ने कहा कि पश्चिम चम्पारण में पुल-पुलियों और सड़कों का जितना विकास पथ निर्माण मंत्री श्री नन्द किशोर यादव के कार्यकाल में हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ था। इसके लिए चम्पारण की जनता इन्हें बधाई देती है। जिला भाजपा के अध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ ने रैली की अध्यक्षता की। रैली को नौतन के विधायक श्री नारायण प्रसाद, विधान सभा प्रभारी प्रदीप सर्राफ, रवि सिंह आदि ने संबोधित किया।



आरा (न्यूज सिटी)। भोजपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा द्वारा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि सहित भोजपुर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ, आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2020, को लेकर विधानसभा वार 1000 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई थी।





बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा द्वारा बताया गया की कोविड-19 को लेकर जिस मतदान केंद्र पर 1000 से अधिक मतदाता है उस मतदान केंद्र पर सहायक मतदान केंद्र बढ़ाया जाएगा। अवस्थित मतदान केंद्र मतदान केंद्र पर जगह पर्याप्त नहीं हुई तो सभी राजनीतिक दल के सहमति के बाद मतदान केंद्र के नजदीक ही सहायक मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा ।









कुशवाहा ने बताया कि 192 संदेश विधानसभा में वर्तमान मतदान केंद्रों की संख्या 289 है जिसमें 1000 से अधिक मतदान केंद्र वाले मतदान केंद्रों की संख्या 130 है। वृद्धि के साथ कुल मतदान केंद्र की संख्या 419 होगी। इसी तरह 193 बड़हरा विधानसभा वर्तमान मतदान केंद्रों की संख्या 314 हैं 1000 से अधिक मतदान केंद्र वाले मतदान केंद्रों की संख्या 127 है उपरांत 441 होगी, 194 आरा विधानसभा मतदान केंद्रों की संख्या 339 हैं।1000 से अधिक मतदान केंद्र की संख्या 128 है जो वृद्धि होकर 467 होगी , 195 अगियाव विधानसभा 276 है। 1000 से अधिक मतदान केंद्र की संख्या 104 है जो वृद्धि होकर 380 होगी। 196 तरारी विधानसभा वर्तमान मतदान केंद्रों की संख्या 320 है 1000 से ऊपर मतदान केंद्रों की संख्या 119 है जो वृद्धि होकर 439 होगी। 197 जगदीशपुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 324 हैं। 1000 से अधिक मतदान केंद्रों की संख्या 108 है वृद्धि होकर 432 होगी। 198 शाहपुर विधानसभा में मतदान केंद्र 1000 से ऊपर वाले मतदान केंद्र 172 है जो फ्री होकर 472 होगा।





बैठक में चुनाव आयोग सेल भाजपा संयोजक अमरेंद्र द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपते हुए यह जनकारी दी गई कि बैठक की सूचना और बैठक की निर्धारित तिथि अल्प अवधि में होती हैं जिस कारण अभी 193 बड़हरा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 128, 130 एवं 159 जो 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर अवस्थित है। जिसके कारण सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर पाते हैं एवं 195 आगियाव विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 67 पर 1500 से ज्यादा मतदाता हैं। जिसके कारण मत के प्रयोग करने में मतदाताओं को परेशानी होती हैं। अमरेन्द्र ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को पत्र देकर विधानसभा चुनाव से पहले उक्त मतदान केंद्र को स्थानांतरण करने के लिये आग्रह किया।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




उक्त बैठक में भाजपा से अमरेंद्र कुमार, अजीत मिश्रा, जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष अशोक शर्मा लोजपा से राजेश्वर सिंह, कांग्रेस से त्रिवेणी सिंह राजद से बीरबल यादव सीपीआई ज्योतिष कुमार सहित अन्य पार्टी के नेता के साथ-साथ अपर समाहर्ता भोजपुर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आरा सहित कई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे एवं कई निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।



पूर्णिया/श्याम नन्दन (न्यूज सिटी)। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में भी सरकार अपने स्तर से सावधानी बरतते हुए कई गाइड लाइन जारी किये हैं। वही सरकार की ओर से कोविड 19 को शिकस्त देने का मूल मंत्र है मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। जिसे लेकर केंद्रीय कारा ने भी सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है।





पूर्णिया केंद्रीय कारा ने भी कोविड 19 से सुरक्षा को लेकर कारा में आगामी 15 अगस्त तक कैदियों से मुलाकाती पर पूर्ण रूपेन रोक लगा दी है। वही दूसरी ओर केंद्रीय कारा प्रशासन ने कैदियों को उनके परिजन से 5 मिनट तक फ्री बात कराएगी. जिसको लेकर कारा के कैदियों में ख़ुशी व्याप्त है। जहाँ अब कैदियों को अपने घर का तीन मोबाईल नंबर देने होंगें।









केंद्रीय कारा की प्रोबेशन अधिकारी कैदियों के इन नंम्बर को वेरिफिकेशन कर परिजनों से बात कराएगी। जिसको लेकर अब कारा में टेलीफोन बूथों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी।बता दें की आगामी 15 अगस्त तक कैदियों के मुलाकाती पर रोक लगा दी गई है। वही 15 अगस्त तक कारा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी पाबंदी होगी।





पूर्णिया केंद्रीय कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस नए निर्णय को लेकर पटना में आईजी मिथिलेश कुमार मिश्रा की ओर से ये दिशा निर्देश दिया गया है। इसके मद्देनजर 15 अगस्त तक केंद्रीय कारा में कैदियों के मुलाकाती पर पावंदी लगा दी गई है। परिजनों से बात चीत के लिए कारा में सुरक्षा व्यवस्था के बीच टेलीफोन सेवा शुरू की जायेगी।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




केंद्रीय कारा अधीक्षक ने ये भी बताया कि नये नियम के तहत इस बीच किसी कैदियों को अंडर गारमेंट्स की जरूरत महसूस होगी तो उसके लिये स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है।साथ ही यहाँ उसे मूल्य देकर समान खरीदने होंगें। जिसके लिए कैदियों के परिजन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मात्र एक हजार रुपये ही मनीऑडर कर सकेंगें। ततपश्चात कारा प्रबंधन के जरिये सम्बंधित कैदियों को रिसीव कराया जाएगा।


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट पर बीते 24 जून को गंगा में स्नान के दौरान 20 वर्षीय युवक रौशन कुमार गंगा में डूब गया था। गंगा में डूबने के बाद घंटों एसडीआरएफ की टीम युवक के शव को खोजने के लिए बुधवार को गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाती रही। इसके बाबजूद भी शव नही मिल सका था। वही एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को खोजने के लिए गुरुवार को सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद टीम ने आज युवक का शव गंगा से बरामद किया।


बता दें कि बीते बुधवार को नालंदा जिला के हिलसा निवासी रौशन कुमार अपने नाना के दशकर्म में पटना आया हुआ था। जिस दौरान रौशन दमराही घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी।




पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आलमगंज थाना क्षेत्र से 2017 के एक लूटकांड मामले में सन्नी कुमार उर्फ सनी साव पिता राजेश्वर प्रसाद गुप्ता को पुलिस ने नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।









मामले में आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 2017 में गाय घाट के समीप एक लूट के घटना को अंजाम देकर अपराधी सन्नी कुमार फरार चल रहा था। वही मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिला के सन्नी अपने घर शाहगंज गली के आसपास घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर फरार लूटेरा सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी में एक नाबालिग के सााथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। वही दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलते ही अगमकुआं पुलिस हरकत में आई और करवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।









मामले में अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 21 जून को बड़ी पहाड़ी में एक नाबालिग के साथ सात लोगों ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता ने 25 जून को अगमकुआं थाना में सात लोगों को नामजद करते हुए दुष्कर्म करने की मामला दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया, जिसमें आरोपियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सातों नामजद दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दुष्कर्मियों में बड़ी पहाड़ी निवासी अखिलेश, उत्तम, भोला, महादेव, अजित, लक्ष्मण और मीरा है। पुलिस गिरफ्तार हुए सभी दुष्कर्मियों से गहनतापूर्वक पूछताछ कर रही है।



पटना (न्यूज़ सिटी)। आज पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज, मसौढ़ी और नौबतपुर के विभिन इलाकों में बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज मिलने के कारण उन इलाकों में सघन कोरोना जांच, सेनेटाइजेशन कराने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर पत्र सौंपा।









स्वास्थ मंत्री ने तत्काल सिविल सर्जन पटना को निर्देश दिया कि पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के कोरोना प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य टीम को भेजकर टेस्टिंग कराया जाए।



बारसोई/कटिहार (न्यूज़ सिटी)। बुधवार की शाम हुए छिनतई की घटना में डीएसपी पंकज कुमार ने आज बारसोई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर का मामले का खुलासा करते हुए कहा कि घटना की अंजाम दो अपराधियों ने मिलकर दिया था। पकड़े गए दोनों लुटेरो की पहचान रितेश ग्वाला (19 वर्षीय) एवं विनय ग्वाला (20 वर्षीय) है, दोनों लूटेरे फाटापुखुर, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी के रहने वाला है। साथ ही डीएसपी ने बताया की कहा कि पकडे गए दोनों लुटेरे शातिर दिमाग के है। इससे पूर्व में भी दोनों ने कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं जिसमें 2 जून को पूर्व प्रधानाध्यापक हारून रशीद के 49 हजार लूट को भी उन्होंने स्वीकारा है।









डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि दोनों लुटेरे को धूम टोला बलरामपुर थाना के पास से पकड़ा गया है और इन पर बारसोई थाना में कांड संख्या 127/ 20 धारा 392, 411, 414 भादवी एवं 25(1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गिरफ्तार हुए लूटेरे के पास से बजाज कंपनी का ब्लू रंग का पल्सर, लूटी गई कुल रकम ₹98500, देसी पिस्तौल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ में खुजली के पाउडर 4 पुड़िया भी बरामद किया गया है। इतना ही नहीं इनके पास से एक लोहे का नुकीला टेकुआ भी मिला है जिसके सहारे यह मोटरसाइकिल के टायर पंचर करते हैं और लोगों को लूटते हैं।






https://youtu.be/ehRVTrNrTPQ




श्री कुमार ने कहा कि इस अभियान में लगे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, बलरामपुर थानाध्यक्ष रूपक रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, सिपाही राहुल कुमार, अवधेश कुमार शामिल है।





कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट ।







पूर्णिया/श्याम नंदन (न्यूज सिटी)। बिहार में शराबबंदी के बावजुद भी शराब तस्करी का मामला रोजाना देखने को मिलता है। ऐसा कोई भी दिन नही जिस दिन शराब बेचने वाले पुलिस के हाथों नही पकड़ाते। लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी में कुछ भी कमी नही आई है। शराब तस्कर पकड़ाते है और फिर बेल पर छूट जाते है. इसके बावजूद जेल से छूटने के साथ ही धड़ल्ले से तश्करी में पुनः जुट भी जाते हैं। मानो जेल जाकर इसे शराब पीने और बेचने का सर्टिफिकेट मिल गया हो और शराब तस्करों में पकड़े जाने का खौफ समाप्त हो गया है।









बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले डगरूआ थानाक्षेत्र में शराब के साथ चार तस्करों को डगरूआ पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिये सिविल कोर्ट ला रहे थे। सिविल कोर्ट के बाहर पुलिस गाड़ी के पहुंचते ही शराब माफिया विकास यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर चारों तस्करों को छुड़ाने लगे।






https://youtu.be/b7c_5kVROSA




बहरहाल पुलिस की मुस्तैदी की वजह से सभी तस्कर भाग खड़े हुए। जिसमे कुछ पुलिस वालों को चोटें भी आई. आज फिर इसी डगरूआ थानाक्षेत्र में अहले सुबह वाहन चेकिंग के क्रम में एनएच 31 बरसौनी टोल प्लाजा के पास एक बोलेरो भान से विदेशी शराब इंपेरियल ब्लू 348 बोतल 375ml एव विदेशी शराब रॉयल स्टाग 145 बोतल 375ml का, शराब की कुल मात्रा 185 लीटर बरामद किया गया है। पुलिस दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।







पटना सिटी (न्यूज सिटी)। खाजेकलां थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मानस पथ स्थित एक घर में छापेमारी कर पांच कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।





गिरफ्तार हुए तस्कर




मामले में पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब तस्कर एक मकान में शराब का भंडारण कर उसकी अवैध सप्लाई में जुटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर अवैध शराब से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।



पटना (न्यूज सिटी)। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉo संजय मयुख और बिहार भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री सम्राट चौधरी को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने पर हार्दिक बधाई देते हुए पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश शीर्ष नेतृत्व को इस बेहतरीन निर्णय के लिए बहुत धन्यवाद दिया है। साथ ही निखिल आनंद ने विधान परिषद् के लिए जदयू के सभी चयनित उम्मीदवारों को भी बधाई दी है।









निखिल आनंद ने कहा कि भाजपा ने विधान परिषद के लिए जुझारू, संघर्षशील एवं कर्मठ उम्मीदवारों का चयन किया है। लेकिन हास्यास्पद है कि कांग्रेस में जहाँ एक अनार के लिए एक हजार बिहार हैं। वहीं राजद एक ओर जब विधान परिषद के लिए उम्मीदवार घोषित कर रही थी तो उसके पाँच विधान परिषद् सदस्य भाग खड़े हुए। वहीं हम, रालोसपा, वीआईपी ने राजद का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में महागठबंधन में ही नहीं राजद के भीतर भी तेजस्वी यादव का नेतृत्व सवालों के घेरे में आ गया है।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। जिसके बाद आनन फानन में दमराही घाट पर युवक के डूबने की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाश करने के लिए घंटो गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हो सका। गंगा में डूबे युवक की पहचान नालंदा जिला के हिलसा निवासी स्वर्गीय राजेश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है।









घटना के संबंध में गंगा में डूबे युवक के मामा सत्येंद्र कुमार ने बताया की रौशन कुमार अपने नाना के दशकर्म में भाग लेने दमराही घाट आया था। इसी दौरान नहाने के क्रम में गंगा की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर वह नदी की तेज धार में बह गया।






https://youtu.be/vcqhhciBbWw




वही मौके पर मौजूद एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि गंगा में जलस्तर वृद्धि होने और नदी की तेज धार होने के कारण युवक का शव बरामद नहीं हो सका है। फिलहाल शव को ढूढ़ने के लिए एसडीआरएफ की टीम द्वारा कल भी गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।



पटना (न्यूज सिटी)। कोविड-19 के प्रकोप को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रवासी और अप्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद मजदूरों को रोजगार नही मिल पा रहा है।






https://youtu.be/b7c_5kVROSA




ताज़ा मामला राजधानी पटना से सटे संपतचक प्रखंड की है, जहां बीते 2 महीने से अब तक मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसको लेकर नाराज मजदूरों ने आज संपतचक प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पंचायत समिति की चल रही बैठक में जमकर हंगामा मचाया। मौके पर आक्रोशित मजदूरों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तत्काल रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की। बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड प्रमुख ने आक्रोशित मजदूरों को समझा बुझाकर शांत करवाया।









मामले में प्रखंड के उपप्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के बावजूद भी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा आदेशों की अनदेखी की जा रही है, जिससे मजदूरों को अब तक रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। साथ ही पूरे मामले को पटना डीएम को अवगत कराने की भी बात कहा। जबकिं मामले में संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी ने मजदूरों को जल्द ही मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। हालांकि इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने माना कि इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को उपस्थित होना चाहिए था।





मौके पर पंचायत समिति के सदस्य अनीता सिंह, मिंटू देवी, रूबी कुमारी, सीमा देवी, कछुआड़ा पंचायत के मुखिया विजय राम, नीतू कुमारी, प्रकाश ठाकुर, नरेश कुमार, डोमन पासवान गीता देवी, किशोरी मोची आदि सदस्य उपस्थित थे।



पटना (न्यूज सिटी)। आज ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के कॉरपोरेट ऑफिस किदवईपुरी पटना में पटना जिला के तमाम मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकारों का एक बैठक हुआ। जहां पत्रकार उत्पीड़न,पत्रकार बीमा योजना, पेंशन योजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईरा के प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी ने कहा कि एक्रीडीएशन कार्ड के नियमों को आसान बनाते हुए चुनाव पहचान पत्र के नियमों के समानांतर किया जाए। सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं को प्रखंड स्तर तक के संवाददाताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए।









वही जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने भी जिला स्तर पर और प्रखंड स्तर पर संगठन में मजबूती लाने पर चर्चा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इस्लाम आलम, पटना प्रमंडलीय अध्यक्ष देवांशु शेखर, पंकज कुमार दुबे, अमोल बजाज, सुदीप सोनी, आनंद मोहन, चंद्रमोहन पाण्डेय, राम जी, मोहम्मद रेहान आलम, सोनू कुमार, बैजू कुमार, नीतेश कुमार आदि मौजूद रहे।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने आज पटना सिटी के पश्चिम दरवाजा के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पेट्रोलियम मंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से गाड़ी खींचकर मूल्य बढ़ोतरी पर अपना कड़ा विरोध जताया।









केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे पूर्व उपमहापौर सह राजद नेता संतोष मेहता का कहना था कि पिछले एक माह में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 10 रुपए की बढ़ोतरी कर पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को एक बार फिर से महंगाई की आग में झोंक दिया है। राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से तत्काल बढ़े हुए मूल्य को वापस लिए जाने की भी मांग किया है। विरोध प्रदर्शन में पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मोहम्मद जावेद, अजित कुमार कुशवाहा, रामकुमार समेत दर्ज़नो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।



पटना (न्यूज सिटी)। पटना जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। वही इसी अभियान के दौरान बेलछी थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान 01 अपराधी को 01 देशी कट्टा, 01 खोखा एवं 04 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।









इस संबंध में बेलछी थाना में बीते 22 जून को कांड संख्या 41/20 दर्ज किया गया है।



पटना (न्यूज सिटी)। जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि विधान परिषद की तीन सीट में से दो सीट पर पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज से एक-एक कार्यकर्ता का नाम का चयन कर मुख्यमंत्री ने फिर से इस वंचित समाज को सम्मान दिया है। आगामी चुनाव में पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज इस सम्मान का कर्ज सूद सहित वापस करेगा।









उन्होंने कहा कि बगहा के जदयू कार्यकर्ता व निषाद समाज के नेता भीष्म सहनी को विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाकर मुख्यमंत्री निषाद समाज को उचित भागदारी दी है। इसके लिए निषाद समाज मुख्यमंत्री को फिर से बिहार की बागडोर सौपने का संकल्प लेता है।



पटना (न्यूज सिटी)। आज पटना महानगर युवा जद (यू०) के अगमकुआं सेक्टर के अध्यक्ष शम्भु सैगल द्वारा वार्ड न० 60 के मो फैसल, वार्ड न० 62 के अविनाश राज एवं वार्ड 63 के मो सज़्ज़ाद आलम को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 









इस अवसर पर बिहार प्रदेश जदयू के महासचिव सह क्षेत्रीय प्रभारी आसिफ कमाल, पटना महानगर युवा जद (यू०) के जिलाध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल, पवन रजक, अमित सिंह, रश्मीश कुमार, ओम सिंह, राजेश कुमार एवं अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित थे।



कटिहार/जगन्नाथ दास (न्यूज़ सिटी)। तकनीकी छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कुमार पटेल ने परीक्षा नियंत्रक समेत रमेश पोखरियाल, मानव संसाधन मंत्री भारत सरकार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और यूजीसी को पत्र लिखकर छात्र-छात्रओं एवं शिक्षक के सुरक्षा के मद्देनजर एकेयू के तमाम सेमेस्टर परीक्षा में छात्रों को प्रोमोट करने की मांग किया। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए। लापरवाही की वजह से छात्रों में कोविड-19 संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है।






https://youtu.be/F19v9oHBDNM




देश के प्रमुख संस्थान IIT और NIT यूजीसी के दिशानिर्देश पर छात्रों को प्रोमोट कर दिया है। इसके अलावा देश के कई राज्यों के तकनीकी विश्वविद्यालय ने भी यूजीसी के दिशानिर्देश पर छात्रों को प्रमोट करने का ऐलान कर दिया है। कई राज्यों में छात्रों के प्रमोट को लेकर विचार चल रही है।









यूजीसी के दिशानिर्देश के अनुसार छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन एवं पिछले वर्षों के अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाना है। हमने पत्र में सभी कठिनाइयों का बिंदुवार चर्चा किया।





  • एकेयू के अंतर्गत राज्य के सभी तकनीकी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य कॉलेज आते है। जिसमे 50 हजार से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ाई करते है।




  • वहीं सभी कॉलेज छात्र प्रोमोट को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमे 90% छात्रों परीक्षा प्रमोट को समर्थन जताया।




  • राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र सोनू कुमार, अमन यादव, राहुल कुमार, प्रिया राज, नीतीश कुमार, अमरेंद्र कुमार, अनुराग गुप्ता, परवेज हेयात, संतलाल यादव, राकेश कुमार आदि का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से पाठ्यक्रम पूरा नही हुआ है। कॉलेजों द्वारा लॉक डाउन के दौरान पीडीएफ आदि भेजी जा रही थी, जिससे पाठ्यक्रम का पूरा होना संभव नहीं है।




  • वही मेडिकल कॉलेजों के छात्र सर्वोत्तम सिंघानिया, फ़िरोज़ अहमद, अभिषेक रंजन, ऋतिका राज, कृतिका सिंह, साकेत कुमार, आदित्य राज आदि का भी ये कहना है कि परीक्षा के दौरान Covid-19 के संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा।




  • विश्वविद्यालय उलझाऊ सूचना साझा कर छात्रों को गुमराह कर रही है। हालांकि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के छात्र इस मुहिम से जुड़े हैं।


भोजपुर (न्यूज सिटी)। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आज गोधना रोड स्थित गोरिया स्थान के प्रांगण में बिहार भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर, कौशल कुमार विद्यार्थि, राजेन्द्र तिवारी एवं अमरेन्द्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उपरांत सभी लोगों ने श्याम प्रशाद मुख़र्जी तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चुनाव आयोग सेल के संयोजक अमरेन्द्र ने कहा की " देश चाहता था श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच हो, लेकिन नेहरू ने ऐसा नहीं किया।"









बिहार भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर द्वारा माल्यार्पण कर मुखर्जी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में 6 जुलाई 1901 को हुआ जबकिं उनका निधन 23 जून 1953 को श्रीनगर में हुआ। डॉ. मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बना।






https://youtu.be/F19v9oHBDNM




जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशल कुमार विद्यार्थी, राजेंद्र तिवारी, भोजपुर जिला के उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रताप सिंह, लव पांडे सहित चुनाव आयोग सेल भोजपुर के सह संयोजक बिभु सिंह , उपेन्द्र कुमार, अरुण सिंह, क्रीड़ा भारती भोजपुर के सह मंत्री पवन कुमार उपाध्यक्ष, संजय राय, मिथलेश कुमार, आशीष तिवारी, पप्पू मिश्रा, भगवान तिवारी, सरोज ठाकुर, ब्राहमण समाज के अध्यक्ष अजीत मिश्रा, शशि सिंह , कन्हैया प्रसाद, अनिल सिंह, नरेंद्र सिंह सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दिया।









तत्पश्चात उपरोक्त सभी ने गोधना रोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में घर घर जाकर हैडविल वितरण कर उपलब्धियां को बताया ।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज़ सिटी)। मंगलवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में फिर दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। दोनों संक्रमित मरीज नौबतपुर के रहने वाले है। जिसमें एक नगर कर्मी जितेंद्र पासवान है जबकि दूसरा रेफरल अस्पताल का जेनरेटर चालक कमलेश गोस्वामी है। बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि 19 जून को प्रखंड परिसर में जांच हेतु शिविर लगाया गया था।









जिसमे कुल 70 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। जांच में दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल टीम दोनो संक्रमित के सम्पर्क में आये लोगों की भी जांच के लिये भेजने की तैयारी कर रही है।



पटना (न्यूज सिटी)। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने राघोपुर के राजद नेताओं द्वारा विधान परिषद की उम्मीदवारी को लेकर कहा है कि जब-जब विधान परिषद और राज्यसभा का चुनाव आता है। बेचारे राजद के नेता-कार्यकर्ता मुँह ताकते रह जाते हैं और टिकट या तो परिवार का आदमी या फिर एक्सपोर्ट क्वालिटी पैराशूट कैंडिडेट ले उड़ता है। पुराने अनुभवों के आधार पर भी जगजाहिर है कि राज्यसभा-विधान परिषद में राजद की ओर से परिवार का व्यक्ति या फिर मलाई खिलाने वाला थैलीशाह ही भेजा जाता है।









निखिल ने दावा किया कि राजद अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए भी रेट फिक्स कर राजद उम्मीदवार नहीं मोटा मुर्गा तलाश रही है। राजद के लिए सामाजिक न्याय राजनीति का एक स्लोगन भर है। एससी, ईबीसी, ओबीसी समाज के लोगों को राजद ने आजतक सिर्फ झोला- झंडा ढोने के लिए इस्तेमाल किया है।



पटना (न्यूज सिटी)। हम पार्टी के नालंदा जिलाध्यक्ष प्रणव कुमार सिन्हा व युवा हम के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशेर सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ जदयू के पूर्व विधान पार्षद डाॅ रणवीर नंदन व छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के समक्ष छात्र जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी। छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने छात्र जदयू के प्रभारी डाॅ रणबीर नंदन की उपस्थिति में प्रणव कुमार सिन्हा को प्रदेश महासचिव व शमषेर सिंह राणा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।









इस मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने कहा कि प्रणव कुमार सिन्हा व शमशेर राणा के छात्र जदयू में आने पर पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर छा़त्र जदयू के प्रदेश सचिव मनीष सिंह, अशोक पटेल व कार्यालय सचिव संजीव कुमार भी मौजूद रहे।



आरा/प्रमोद मिश्रा (न्यूज़ सिटी)। आज राष्ट्रीय जनता दल के अगियाॅव विधान सभा में सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ता को पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजद बिहार प्रदेश के विजेंद्र यादव ने सभी को बूथ कमिटी और पंचायत विस्तार, प्रखंड कमिटी की विस्तार के लिए जल्द से जल्द कमिटी बना कर जिला अध्यक्ष को जमा करने करने की टास्क दिए।






https://youtu.be/4O_Ge0qOdb0




साथ ही गड़हनी प्रखंड के नव निर्वाचित युवा राजद अध्यक्ष मनोरंजन प्रताप यादव को बधाई दी और सभी जाति, समुदाय, सभी वर्गो को लेकर चलने और उनकी मान सम्मान की बात रखी।









इस बैठक में चरपोखरी प्रखंड अध्यक्ष बिमल यादव, गड़हनी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रफी रिज़वी, युवा राजद अध्यक्ष गड़हनी, मनोरंजन प्रताप यादव, शैलेन्द्र यादव, प्रधान महासचिव गड़हनी संजय निराला, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र यादव, भिखारी राम, अरुण जी, पिंटू यादव, अरविंद शाह, सरोज यादव, सभी राजद परिवार उपस्थित थे। सभी ने युवा राजद अध्यक्ष गड़हनी मनोरंजन प्रताप यादव के तरफ से मिठाई खाकर बधाई दी।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर में नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।जिसकी पहचान तेली मांझी का पुत्र भूरा मांझी (40 वर्ष)के रूप में किया गया।बताया जाता है कि भूरा मांझी रविवार की देर शाम घर के बाहर गया था।रात भर वह नही लौटा।सुबह ग्रामीण जब नहर के रास्ते से गुजर रहे थे तो देखा कि नहर में शव उपला रहा है।









निकालने पर उसकी पहचान भूरा के रूप में हुई।स्वजनों कहना है कि शौच के बाद नहर किनारे गया होगा जहां पैर फिसलने से नहर में चला गया होगा और पानी मे डूबने से मौत हो गई होगी।बहरहाल मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नही कराया गया है।



पटना (न्यूज़ सिटी)। मतदान केन्द्र के निर्धारण, प्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, बूथ लेवल एजेंट के नाम का निर्धारण एवं समय से चुनाव कराने तथा सभी राजनीतिक दलों का सामुहिक बैठक जल्द कराये जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, पटना से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आष्वस्त किया कि बहुत जल्द ही सभी राजनीतिक दलों का बैठक बुलाकर उठाये गये बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।









भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद जनक राम, चुनाव आयोग सेल के संयोजक राधिका रमण, भाजपा के प्रदेष मंत्री सिद्धार्थ शम्भू, भाजपा के प्रदेष मीडिया प्रभारी राकेष कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम आदि मिले।



पटना (न्यूज़ सिटी)। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार आज गौरवशाली इतिहास को दुहराने की ओर अग्रसर है। पिछले पंद्रह वर्षों में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने न केवल विरासत में मिले बदहाली के कगार पर खड़े राज्य को उबार कर विकास के नए आयाम रचे बल्कि प्राचीन बिहार की गौरवगाथा को भी पुनर्स्थापित करने का कार्य भी आरम्भ किया।









श्री प्रसाद ने कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक, जरासंघ की पराक्रम भूमि जहां से भगवान बुद्ध ने अहिंसा का संदेश विश्व को दिया, जो महात्मा गांधी की कर्मभूमि बनी, जिसने डाॅॉ राजेन्द्र राजेन्द्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डाॅॉ श्रीकृष्ण सिंह, रामधारी सिंह दिनकर, पंडित योगेंद्र शुक्ल जैसी विभूतियां राष्ट्र को समर्पित की, उस बिहार ने 1990 से 2005 का वह रक्तरंजित, बर्बर, अराजक और दिशाहीन दौर भी देखा।एक फेल्ड स्टेट के रूप में बिहार जाना जाने लगा। वहां से राज्य को उम्मीदों का बिहार बनाना आसान लक्ष्य नहीं था। लेकिन इसे अपनी ओजस्विता, दूरदर्शिता एवं संकल्प से नीतीश जी ने संभव कर दिखाया।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। राजधानी वासियों को आने वाले दिनों में भीषण जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है। दरअसल जल निकासी को लेकर पटना सिटी के पहाड़ी स्थित सम्प हाउस लिए एनएच 30 पर अंडरग्राउंड नाले का निर्माण किया जाना है। नाला निर्माण को लेकर एनएच 30 को पहाड़ी के पास ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे फतुहा की तरफ से आने वाली और उस ओर जाने वाली गाड़ियों और महात्मा गांधी सेतु की तरफ जाने वाली गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा।









जिससे पटना के कई इलाकों में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर, पटना नगर निगम के आयुक्त समेत एनएच के कई अधिकारियों ने पहाड़ी स्थित संप हाउस पहुंचकर स्थल का भौतिक निरीक्षण किया।






https://youtu.be/4O_Ge0qOdb0




निरीक्षण के बाद आला अधिकारियों ने एनएच के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। इस दौरान अधिकारियों ने एनएच पर बने नाले को और चौड़ा किए जाने का निर्देश जारी किया। बताया जा रहा है कि नाले को चौड़ा करने की वजह से ट्रैफिक को डाइवर्ट करना बेहद जरूरी है। इस संबंध में ट्रैफिक एसपी पटना को वैकल्पिक रूट तय किए जाने को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है।



बिक्रम/नीरज कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना अंतर्गत निसरपुरा गांव में संतान नहीं होने पर विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी । विक्रम थाना के बैगवां गांव निवासी मृतका के पिता मंगेश्वर पासवान ने विक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया कि 2009 में अपनी पुत्री कंचन कुमारी की हिंदू रीति रिवाज के साथ निसरपुरा गांव निवासी जामुन पासवान के पुत्र राजेश पासवान के साथ शादी की थी।









शादी के 1 वर्ष बाद से ससुराल में कंचन को प्रताड़ित किया जाने लगा। इधर कुछ वर्षों से संतान नहीं होने की बात कहकर मुकेश एम बाइक के लिए रुपए मांगने का पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा दबाव बनाया जाता था। विरोध करने पर उसे विभिन्न तरह की प्रताड़ित मिली और अंत में गला दबाकर हत्या कर दी मृतका के पिता बैगवां गांव निवासी मंगेश्वर पासवान ने इस मामले में पति ससुर सास भैंसर गोतनी अर्थात ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।






https://youtu.be/jKYXhrFj_TQ




विक्रम थाने की पुलिस ने मृतका कंचन कुमारी की शव को ससुराल के एक कमरे से संदिग्ध अवस्था में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं आरोपी पति राजेश पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया पुलिस घटना के अनुसाधन के साथ ही घर छोड़कर फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर बैगवां गांव स्थित मृतका के मायके में परिवार के साथ साथ गांव में मातम पसरा है।



पटना (न्यूज सिटी)। पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में कॉमर्स विषय के विद्यार्थियों की संख्या है। विगत कई वर्षों से कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक बहाली में कोई पहल प्रयास नहीं किया गया है। वहीं राज्य सरकार द्वारा योगा में शिक्षक बहाली सभी प्लस 2 स्कूलों में करने का वादा किया गया था। लेकिन अभी तक योगा के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने कोई पहल नहीं किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।






https://youtu.be/VUKTPj3P6kA




युवा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि कॉमर्स विषय आज के विद्यार्थियों के लिए प्रमुख संकाय है, वही योगा में भी बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए छात्रों ने योग से संबंधित विषय में दाखिला लिया है। लेकिन काफी बरसों से अभी तक इन दोनों विषयों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक बहाली में स्थान नहीं मिला है।





पप्पू वर्मा, (सिंडिकेट सदस्य) पटना विश्वविद्यालय




श्री वर्मा ने कहा कि हाई स्कूल एवं प्लस 2 स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। कॉमर्स की पढ़ाई वर्तमान समय में छात्रों के रूचि में शामिल है। आज कॉमर्स के विद्यार्थी स्नातकोत्तर करने के बाद B.Ed में भी बड़े पैमाने पर दाखिला ले रहे हैं ऐसे में B.Ed करने के बाद शिक्षक बहाली में जगह नहीं होना लाखों छात्रों का भविष्य पर कुठाराघात है। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं आगामी होने वाले आयोजित एसटीईटी परीक्षा में कॉमर्स एवं योग के विद्यार्थियों को भी जगह सुनिश्चित किया जाए । ताकि लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।



बिक्रम/नीरज कुमार (न्यूज सिटी)। भारतीय जनता युवा मोर्चा पैनाल मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष सभाजीत जी की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें मुख्य रूप से भाजयुमो पटना ग्रामीण अध्यक्ष अंशुमन कुमार ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।









इस अवसर पर भाजपा पैनाल मंडल अध्यक्ष कुमुद मिश्रा, भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक कुमार सिंह, यंग प्रोफेशनल जिला संयोजक अजीत कुमार शांडिल्य, भाजयुमो जिला प्रवक्ता पियूष जी, भाजयुमो मीडिया प्रभारी अभिषेक राय एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।



पटना (न्यूज सिटी)। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं। ताज़ा घटना राजधानी पटना के अनिसाबाद मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है। जहाँ 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक के अंदर प्रवेश कर गए और शाखा प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 60 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।









वही घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने में जुटीं है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटेरों की पहचान करने में जुटी है।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कोरोना महामारी के कारण पिछले 3 माह से स्कूल कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थान बंद पड़ा है। ऐसे में यहां कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मी एवं ठेला रिक्शा चलाने वाले हाल बेहाल हैं। ऐसे लोगों के दर्द को समझने का काम पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के समाजसेवी व युवा उद्यमी पुत्र नितिन कुमार रिंकू ने समझा।






https://youtu.be/mWYpeFAhSqM




जिसके बाद उन्होंने स्कूल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष शंकर चौधरी से संपर्क साधा। इसके बाद पटना सिटी के शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत 250 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों और रिक्शा ठेला स्कूल का चलाने वाले चालकों को पादरी की हवेली स्थित एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में बुलाया गया। यहां ऐसे लोगों के बीच सुखा राशन का वितरण कर उन्हें मदद करने का प्रयास किरण ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के ओनर नितिन कुमार रिंकू के सौजन्य से किया गया। स्कूल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने नितिन जी का आभार व्यक्त किया गया।









मौके पर एसोसिएशन के महासचिव के के सिंह उपाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सचिव नागेंद्र पांडे, प्रवक्ता पुनम मेहता, सुरेंद्र जी, सुभाष रजक, लेखा देवी,रामप्रवेश महतों, असलम जी, अतुल जी, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहें।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली रोड स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में कार्यरत गार्ड का फांसी से लटकता शव बरामद हुआ। जिसके बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दीदारगंज थाना की पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक की पहचान मालसलामी निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है, जो पिछले 1 वर्ष से फैक्ट्री में नाइट वॉचमैन के पद पर तैनात था।









मृतक के भाई विक्की कुमार और सचिन कुमार ने फैक्ट्री प्रबंधन पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के दोनों भाइयों ने बताया कि रवि पिछले 01 वर्ष से बालाजी इंटरप्राइजेज नामक बिस्कुट फैक्ट्री में गार्ड के पद पर तैनात था। मृतक के भाइयों ने बताया कि पिछले 4 माह से उसे वेतन नहीं दिया गया था, जिसे लेकर वह काफी परेशान और तनाव में रह रहा था। परिजनों ने वेतन मांगे जाने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर हत्या कर शव को लटका दिए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना था कि फैक्ट्री में सीसीटीवी हर वक्त काम करता रहता था, लेकिन घटना के वक्त वह बंद था। साथ ही परिजनों का यह भी आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को पहले दी गई और बाद में परिजनों को दी गयी।






https://youtu.be/mWYpeFAhSqM




वहीं गार्ड की सुसाइड मामले में दीदारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि रवि की हत्या की गई है या फिर तनाव में आकर उसने खुदकुशी की है। फिलहाल मामला का उजागर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पैसे के लेनदेन के विवाद के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस का कहना था कि पुलिस सभी बिंदुओं पर सघन जांच कर फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोगों से कड़ी पूछताछ में जुटी है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बिहार राज्य पान जाति कल्याण परिषद के झाऊगंज स्थित कार्यालय में पान समाज के नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी बुनकर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को बिहार पान कल्याण परिषद के सचिव-सह-प्रदेश कोषाध्यक्ष, बुनकर प्रकोष्ठ ओमप्रकाश पाटेश्वरी, उपाध्यक्ष कमलनयन तांती, सचिव मंजीत आर्या के द्वारा किया गया। इस दौरान परिषद द्वारा 08 सदस्यों एवं पदाधिकारियों को नियुक्त किया, जिसका विवरण निम्नलिखित है :





  1. श्री पृथ्वी चंद्र दास, भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ, प्रदेश संयोजक
  2. श्री उदय कुमार तांती, भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ, सह-संयोजक
  3. रंधीर दास, भाजपा, बुनकर प्रकोष्ठ, प्रदेश सह-संयोजक
  4. मंजीत आर्या, भाजपा, बुनकर प्रकोष्ठ, आईटी सेल
  5. श्रीमति सीमा देवी, भाजपा, बुनकर प्रकोष्ठ, प्रवक्ता
  6. श्री सिया सरण आर्य, भाजपा, बुनकर प्रकोष्ठ, प्रवक्ता
  7. श्री कुंदन कुमार तांती, भाजपा, बुनकर प्रकोष्ठ, प्रवक्ता
  8. भोला तांती, भाजपा, बुनकर प्रकोष्ठ, प्रदेश मीडिया प्रभारी


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने आज सैदपुर इलाके का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सिन्हा ने पाया कि नाला उड़ाही के दरम्यान सैदपुर नाले की चाहरदीवारी ध्वस्त हो गई। जिससे ट्रैक्टर एवं जेसीबी भी पलट गया। इस हादसे के चलते आक्रोशित हुए स्थानीय नागरिकों ने बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा से अविलंब चहारदीवारी निर्माण करवाने का अनुरोध किया एवं कार्य नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।









श्री सिन्हा ने स्थानीय नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि 22 जून (सोमवार) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नगर विकास मंत्री, नगर आयुक्त (पटना) एवं प्रधान सचिव से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन देंगे और कार्य को अभिलंब पूरा करने का अनुरोध करेंगे। वही निरीक्षण करने के दौरान श्री सिन्हा के साथ वार्ड 47 के पार्षद सतीश गुप्ता, अनिल सिंह, कमलेश मेहता, सुखदेव मेहता के साथ-साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में राजद परिवार की ओर से युवा राजद पटना महानगर के संगठन विस्तार के लिए मानस पथ स्थित राजद कार्यालय में बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर युवा राजद अध्यक्ष रामराज कुमार और संचालन प्रदेश राजद के महासचिव मो० जावेद ने किया। इस दौरान महानगर युवा राजद वार्ड न० 59 के अध्यक्ष पद के चयन के लिए विचार-विमर्श कर मो० शब्बीर आलम उर्फ मो० चांद को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चयनित कर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच सम्मानित किया गया।









बैठक को पूर्व राजद प्रत्याशी सह प्रदेश राजद महासचिव संतोष मेहता, प्रदेश राजद महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, शिव मेहता, विनोद यादव, रजनीश कुमार राय, अजीत सिंह कुशवाहा, हेदायत अहमद, वसीउद्दिन अहमद, मेराज जया, एजाज उद्दीन " शानू ", प्रदेश राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव मुन्ना जयसवाल, शाहीन अनवर, बब्लू जयसवाल, अग्रतर अली, शत्रुघ्न यादव, आदिल हुसैन, आदित्य प्रकाश यादव, अमन गर्ग समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।



पटना (न्यूज सिटी)। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से योग को पूरी दुनिया में एक नयी पहचान मिलने के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ योग पूरे विश्व को भारत की एक अद्भुत और अनुपम भेंट थी, जिसका उद्देश्य केवल मानवता का कल्याण था, लेकिन समय के बहाव में यह विद्या गायब सी हो गयी थी। लेकिन आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं और विश्व में तमाम देशों ने इस से फिर से अपनाना शुरू कर दिया है। वास्तव में योग को फिर से दुनिया में सम्मान दिलाने का श्रेय सीधे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है।









गौरतलब हो कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को वैश्विक योग दिवस के तौर पर चिह्नित किया था और पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून, 2015 में दिल्ली के राजपथ पर हुआ था। उसके बाद से ही दुनिया के अधिकांश देशों में योग दिवस एक पर्व की तरह मनाया जाता है। इस बार कोरोना संकट के बावजूद दुनिया के अधिकांश देशों में योग दिवस मनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अब दुनियाभर में एक जन आंदोलन बन गया है। यहाँ तक की कई देशों में यह सार्वजनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है।”






https://youtu.be/mWYpeFAhSqM




कोरोना संकट से लड़ने में योग के महत्व को बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ कोरोना काल में योग का महत्व और बढ़ गया है।कोरोना वायरस हमारे श्वसन तंत्र और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर सीधा हमला करता है। इसका मुकाबला प्राणायाम द्वारा किया जा सकता है। नियमित रूप से किए जाने पर प्राणायाम न केवल श्वास लेने की प्रणाली को मजबूत करता है, बल्कि आंतरिक विकारों को भी दूर करता है।”  









लोगों से योग अपनाने की अपील करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा “आज के तनावपूर्ण दौर में योग लोगों के बेहद जरूरी हो गया है। यह लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। योग किसी धर्म या जाति से जुड़ा नहीं है, इसे कोई भी कर सकता है, यहाँ तक कि जिसे किसी धर्म या जाति में आस्था न हो, वह भी योग कर सकता है। युवाओं को तो इसे जरुर करना चाहिए क्योंकि योग से एकाग्रता बढती है, काम-काज और पढाई में मन लगता है। योग तन, मन और दिमाग की शांति में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए हर किसी को इसे अपने जीवन में अवश्य उतारना चाहिए।”



पटना (न्यूज सिटी)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सुबह भाजपा मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी ने कहा कि योग के द्वारा असाध्य रोग को भी ठीक किया जा सकता है। करें योग रहे निरोग। योग के माध्यम से मनुष्य अपने मन और शरीर को स्वस्थ्य बनाये रहता है।









योग और साधना से भारत के लोगों ने कई जटिल बिमारियों एवं अनेक प्रकार के समस्याओं को दूर करने का कार्य किया है। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं आमजनों ने अपने घरों पर योग करके पूरी दूनिया को संदेश दिया। मोदी जी के आवाह्न पर देश ही नहीं पूरे विश्व भर के लोग योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संकल्प ले रहे है।






https://youtu.be/mWYpeFAhSqM




योग कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी ने योग कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, शैलेष महाजन आदि ने योग किया।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर-फुलवारी मुख्य मार्ग एनएच 139 पर स्थित मोतीपुर गांव के पास सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिसे ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के घायल महिला को एम्स रेफर कर दिया।









घायल महिला कि पहचान देवमंती देवी, पति स्वर्गीय महेंद्र मोची ग्राम मोतीपुर के रूप में हुई हैं। वही घटना स्थल पर पुलिस ने बाइक को जप्त कर थाना लायी है।