October 2020

नौबतपुर (न्यूज़ सिटी)। नौबतपुर थाना क्षेत्र के तीसखोरा गांव में बुधवार की देर रात अपने घर मे सोये एक महादलित अधेड़ की अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दिया। जिसकी पहचान तीसखोरा गांव निवासी हीरालाल मांझी के लगभग 40 वर्षीय पुत्र चंदीप मांझी के पुत्र के रूप में किया गया।अपराधियो ने मृतक को सिने में एक गोली मारी है।जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतक के भाईश्यामदेव मांझी ने बताया कि घटना के समय मेरा भाई घर मे सोये हुए थे। किसी ने घर मे घुस कर गोली मार कर हत्या कर दिया है। गोली की आवाज सुन कर मैं और आस पास के लोग जग गए वहाँ गया तो देखा कि मेरा भाई मृत पड़ा हुआ।






https://youtu.be/cAtx3v3O4Is




जिसके बाद घटना की जानकारी नौबतपुर पुलिस को दिया। जिसके बाद नौबतपुर पुलिस शव को क़ब्जेमें ले कर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया।मृतक के भाई ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अपराधी जो भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



नौबतपुर (न्यूज़ सिटी) । नौबतपुर थाना क्षेत्र के गवाय चक में एक नशेड़ी पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया है। हत्यारोपी पति की तलाश में पुलिस छापेमारी की कार्रवाई में जुटी हुई है। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वारदात पटना के नौबतपुर थाना इलाके के ग्वायचक गांव की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रुदल मांझी फरार हो गया है। मृतका प्रभावती 27 वर्ष के परिजनों का आरोप है कि उसका पति रुदल मांझी हर रोज़ शराब पीकर घर लौटता था और घर में सभी के साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट किया करता था। मृतका प्रभावती के परिजन ने नौबतपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि रुदल मांझी अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतका की माँ ने इस संबंध में लिखित मामला दर्ज कराया है।नौबतपुर थाने की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है और हत्यारे पति को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जलपुरा गांव निवासी मुकेश मिस्त्री की पत्नी उषा देवी का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजवाया। रानी तालाब थाना के पतुत गांव निवासी उषा के पिता जगदीश मिस्त्री ने नौबतपुर थाना में दामाद मुकेश मिस्त्री, ससुर रमायोध्य मिस्त्री, सास सीता देवी, देवर उमेश मिस्त्री, ननद पूजा कुमारी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है।









बताया जाता है कि जगदीश मिस्त्री ने अपनी पुत्री उषा किमारी की शादी 5 साल पूर्व नौबतपुर के जलपूरा गांव निवासी मुकेश मिस्त्री के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला। उसकी पुत्री को तीन पुत्र भी हुआ। इसके बाद ससुरालवाले दहेज में 5 लाख रुपए और बाइक की मांग करने लगे। मांगे पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार शिकायत मिलने पर समझौता भी कराया गया। शुक्रवार को गाँव वालों ने जगदीश मिस्त्री को सूचना दिया कि उनकी बेटी उषा की हत्या कर शव को पलंग पर लेटाकर फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापेमारी की जा रही है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस चालक हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा ली है। हत्याकांड में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।






https://youtu.be/LiUWe_aiocs




बताते चले की मार्च, 2019 में कुर्जी निवासी कन्हाई कुमार को उसके दोस्तों ने ही हत्या कर के शव को ठिकाने लगाने की नियत से थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास फेक दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वही से जांच भी शुरू कर दिया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी बबिता देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियो के खिलाफ नौबतपुर थाना कांड संख्या 158/19 दिनांक 12/3/19 धारा 302,201,120 बी भा•द•वि दर्ज किया था। कांड का अनुसंधान एवं साक्ष्यों के आधार एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए उक्त कांड में शामिल दो अभियुक्तो गुलशन भारद्वाज पिता गोपाल शर्मा और प्रमोद कुमार पिता राजेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि कांड में शामिल अन्य अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना का कारण शराब का विवाद था।