August 2020

नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र में आज सुबह नहर में बच्ची का शव से मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव होने की सूचना नौबतपुर पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची के शव को नहर से निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। मृत बच्ची की पहचान नौबतपुर थाना अन्तर्गत निसरपुरा नहर पर रहने वाले अमरदीप चौधरी के 12 वर्षीय बेटी राखी कुमारी के रूप में हुई हैं।









मामले में मृतिका की माँ ने बताया कि राखी बीते तीन दिनों से लापता थी। जिसके बाद हमलोगों ने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की। परन्तु आज सुबह उसकी शव नहर में मिला। साथ ही मृतिका की माँ ने बताया कि मेरी बेटी राखी के दिमागी हालात ठीक नही था और साथ ही उसे फरका भी आता था। शायद वो बीते दो दिन पहले नहर में नहाने गयी होगी, तो उसी दौरान बिमार के कारण डूब गई होगी। हालांकि बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात छह वर्ष से फरार हत्या का नामजद अभियुक्त कुणाल राम को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि कुणाल कुमार मिठू ठाकुर के हत्या में नामजद अभियुक्त था और पिछले छह साल से फरार था।






https://youtu.be/uUqrCA8kTY8




उस पर नौबतपुर थाना में कांड संख्या 314/14 दर्ज है।



नौबतपुर (न्यूज़ सिटी) मंगलवार को नौबतपुर प्रखंड स्थित नगर पंचायत कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2020- 21 बजट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। वही इस बैठक में माननीय मुख्य पार्षद सरयुग मोची ,उप मुख्य पार्षद किरण देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अमीर शहर, नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान, पार्षद राहुल शर्मा, के मौजूदगी में बैठक की गई और वित्तीय वर्ष 2020 -21 को लेकर बजट भी पेश किया गया।






https://youtu.be/pz-wbyMxPhM





वही वितीय वर्ष 2020-21 के बजट में नगर पंचायत नौबतपुर के वित्तीय वर्ष 2020-21 की अनुमानित आंतरिक राजस्व एवं अनुदानों को मिलाकर कुल अनुमानित प्राप्ति का योग 61 करोड़ 75 हजार रुपये है तथा कुल अनुमानित व्यय 51 करोड़ 54 लाख 27 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है , अत: लगभग 9 करोड़ 46 लाख 47 हजार रुपये लाभ का बजट है I नगर पंचायत क्षेत्र के अनिर्धारित , नए मकानों एवं बड़े बकायेदार से बकाया एवं चालू सम्पत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 15 लाख रुपया रखा गया है I नगर पंचायत क्षेत्र में कई मोबाइल कंपनी द्वारा मोबाइल टावर शुल्क एवं नवीकरण शुल्क से करीब 4 लाख 20 हजार बिहार संचार मीनार नियमावली 2012 एवं बिहार नगरपालिका कर एवं गैर- कर विनियम 2014 के अंतर्गत वसूल होने की संभावना है Iकेंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से करीब 48 करोड़ 35 लाख 76 हजार रुपये अनुदान प्राप्ति का अनुमान है वहीं इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने शौचालय निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत फागिंग छिलका जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण आदि शामिल।
वही बजट को सर्वसम्मति से पास करने के उपरांत नगर पंचायत के माननीय सदस्यों द्वारा अन्य विकास के कार्यो पर भी चर्चा की गई I






https://youtu.be/pz-wbyMxPhM




वही इस बैठक में राहुल शर्मा , देवंती देवी ,विजय पासवान,रितु कुमारी, पूनम देवी ,श्री बिफन साव ,श्री राजेश कुमार ,श्रीमति गीता देवी ,श्री सुभाष कुमार एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे I



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। दो दिन पूर्व शहर रामपुर में रितेश नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।अपराधियों ने घटना को प्रेम प्रसंग को लेकर अंजाम दिया गया है। हालांकि मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की हैं।






https://youtu.be/j0cZbNDEULw




गौरतलब है कि शहर रामपुर गांव में दो दिन पूर्व दिनदहाड़े अपराधियों ने रितेश कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया था और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा सुजीत कुमार सहित अन्य के खिलाफ नौबतपुर थाने में कांड संख्या 430/20 दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर घटना में शामिल सुजीत कुमार, विष्णु कुमार, राहुल पासवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 01 देशी पिस्टल व 01 कारतूस सहित 4 मोबाइल भी बरामद किया हैं ।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलपुरा में सीमेंट दुकानदार गौरीशंकर प्रसाद से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले तो यह मामला अज्ञात था, लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान में मामला खुलकर सामने आया। रंगदारी मांगे जाने के बाद दुकानदार डर के मारे दुकान बंद कर दिया था। लेकिन बाद में पीड़ित ने गुरुवार को नौबतपुर थाना में शिकायत दर्ज किया।






https://youtu.be/U802T1ibbjk




दर्ज शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। रंगदारी का मामला सामने आने पर वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने तुरंत सिटी एसपी पटना पश्चिम की अगुआई में एक टीम का गठन किया।फुलवारीशरीफ डीएसपी और नौबतपुर थानाध्यक्ष को टीम में शामिल कर फौरी कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने मोबाइल का सीडीआर और टावर लोकेशन के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी, उसे भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी रामजी प्रसाद और देवानंद विश्वकर्मा दोनों जलपुरा गांव के निवासी है। पुलिस दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शहर रामपुर में गैस सिलिंडर लेकर जा रहे युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को आनन फानन में प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया। जहां युवक की प्राथमिक इलाज़ के बाद और गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।






https://youtu.be/G67NbgxEkdc




जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुर निवासी नाथुन वर्मा का पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। वही घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दुल्हिन बाजार की ओर भाग निकले।मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लेख निसरपुरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शंकर प्रसाद के मकान से ननद और भाभी समेत चार लोगों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कई कंपनी के आठ लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया। मौके पर सेे पुलिस ने सुजीत कुमार उदय शंकर सुमन कुमारी और निशु कुमारी को गिरफ्तार किया। वही वहां चेकिंग के दौरान 40 लीटर देशी शराब के साथ अनिरूद्ध पासवान (नसोपुर), छोटू कुमार (तीसखोरा) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।पुलिस पकड़े गये दोनों ठगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अब तक दो लाख से ज्यादा की ठगी करने की बात स्वीकार किया है। गिरफ्तार ठगों में रौशन कुमार पिता ध्रुव कुमार ग्राम बेगमपुर जिला नालन्दा एवं सुभाष कुमार पिता राजू पासवान ग्राम शेख मोहमदपुर थाना खुसरूपुर शामिल है।






https://youtu.be/JYbCY71JE5U




रौशन ने बताया कि वह बीए करने के बाद बीएड करना चाहता था। जब पैसों की कमी महसूस हुई तो पैसा जुटाने के लिए फर्जीवाड़ा करने लगा। जब फर्जीवाड़ा में पैसा मिलने लगा तो वह इस धंधे में जुट गया। नौबतपुर इलाके में पिछले चार दिन से वह आकर यह काम कर रहा था। इलाके में लगभग दर्जन भर लोगो से लाखो रुपए का फर्जीवाड़ा कर चुका था। बुधवार को वह लोदीपुर गांव में ठगी करने पहुंचा।जहां उसकी चोरी पकड़ी गई और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया।उसके पास से एक टैब भी मिला है। ग्रामीणों से आधार नंबर और एकाउंट लेने के बाद खाता से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे। बुधवार को भी दोनों ने मिलकर चार खातों से करीब एक लाख की राशि अंतरण दूसरे खाता में कर लिया। जैसे ही ठगी के शिकार हुये लोगों के मोबाइल पर पैसा ट्रांसफर का मैसेज आया तो लोग हरकत में आये और ठगों को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों ठग भागने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिनाचक गांव में बुधवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से दिनाचक गांव निवासी शीतल यादव के 50 वर्षीय पुत्र मंगलेश यादव का निधन हो गया। घटना के समय मृतक अपने खेत मे काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वही पंचायत के समाजसेवी मुकेश कुमार ने मृतक के परिजन को आर्थीक सहायता किया है। वही जमालपुरा पंचायत की मुखीया नीलम देवी आपदा विभाग से मिलने वाली राशी के लिये अनुशंसा किया।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छोटी टंगरैला गांव से पांच माह पूर्व हुए रूपेश हत्याकांड का मुख्य आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी मिला है। पुलिस पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इसके अलावा घटना में उसके साथ और कौन-कौन था, उसका भी नाम बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।






https://youtu.be/NQsLpZ0DoDI




थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि छोटी टंगरैला निवासी रूपेश सिंह की हत्या में शामिल बिक्रम के बेनी बीघा निवासी दीपक छोटी टंगरैला गांव किसी से मिलने आया हुआ है। जिसके बाद फौरन उसकी घेराबंदी कर उसे छोटी टंगरैला से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी की जानकारी पाकर सिटी एसपी अशोक मिश्र भी नौबतपुर थाना पहुंचकर उससे पूछताछ किया।






https://youtu.be/KWDNT3DHje8




विदित को घटना को लेकर रूपेश की माँ ने गांव के ही पप्पू सिंह एवं दीपक कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें दीपक को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि रूपक रिश्ते में दीपक का अपना बहनोई लगता है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय रेफरल हॉस्पिटल में शुक्रवार को 107 लोगो ने अपना कोरोना जांच कराया। जांच के उपरांत दस लोगो के रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गया। संक्रमित पाए जाने वाले नौबतपुर प्रखंड खजूरी गांव के 07 व्यक्ति, नसोपुर से 01 और फुलवारी प्रखंड के नहरपुरा गांव के 02 लोग शामिल है। वही संक्रमित पाए गए लोगो होम कोरंटिन कर दिया गया है।






https://youtu.be/GODR8hJrxrU




रेफरल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ रीना कुमारी ने बताया कि सभी को होम कोरंटिन कर आवश्यक दवा दी जा रही है। साथ ही उस गांव को पूर्ण रुप सील कर दिया गया है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवा पल के पास पुनपुन नदी से नौबतपुर पुलिस ने एक 40 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पाया है। पुलिस कांड दर्ज कर जांच कर रही हैं।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। बिक्रम-सोन नहर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार को अहले सुबह हुए सड़क दुर्घटना में एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नौबतपुर नहर पर निवासी रामसुरी साव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में किया गया।






https://youtu.be/GODR8hJrxrU




मृतक के पुत्र राजा कुमार ने बताया कि सुबह मेरे पिता मजदूरी करने के लिए निकले थे। लेकिन घर से थोड़ा दूर जाने पर उनका दुर्घटना हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। सोमवार की रात थाना क्षेत्र के हेमन चक गांव में चाचा द्वारा अपने भतीजा पर चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला थाना क्षेत्र के सावरचक पंचायत स्थित हेमनचक गांव का है। मृतक की पहचान जय नंदन मांझी का पुत्र सरोज मांझी (16 वर्ष) के रूप में की गई।









नौबतपुर थाना क्षेत्र के हेमंत चक ग्राम के निवासी जयनंदन मांझी और उनके पुत्र सरोज कुमार से किसी बात पर बहस कर रहें थे। तभी सरोज के चाचा वहाँ आ गए और दोनों पिता पुत्र से यह बोल कर झगड़ने लगें कि तुम मुझे गाली दे रहें हो। मृतक की माता ने बताया कि जयनंदन मांझी और उनके पुत्र आपस में कहासुनी कर रहें थे, तभी कहीं से जयनंदन मांझी के भाई जगनारायण मांझी कहीं से आ गए और जबरन ये बोल झगड़ने लगे कि मुझे गाली क्यों दे रहें हो। उसके बाद जगनारायण मांझी की पत्नी जरमणीया देवी भी झगड़े में शामिल हो गई।






https://www.youtube.com/watch?v=HG9FwBMTgg8




इसके बाद जगनारायण मांझी और उनके साथ कुछ लोग जयनंदन मांझी और उनके पुत्र सरोज कुमार एवं दामाद के साथ मारपीट करने लगें। इस मारपीट में जयनंदन मांझी के पुत्र सरोज गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर अवस्था मे पिता इलाज़ के लिए सरोज को अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते मे ही मौत हो गई। घटना को लेकर मृत सरोज की माँ पूना देवी ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।