March 2020

पटना सिटी (न्यूज सिटी)। चौक थाना क्षेत्र के लोदन गाली में एक जरनल स्टोर दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट किया है। इस घटना का खबर मिलते हि चौक थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जनरल स्टोर दुकानदार अमित भाटिया ने राहुल, अमित और जयकांत पर मारपीट रंगदारी का मामला दर्ज करवाया है। वहीं इस मामले में चौक थानाध्यक्ष ने घटना की जांच करने की बात कहा है।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बिहार में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है, जो बेगूसराय का रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक है। बताया जाता है कि बेगूसराय का युवक हाल ही में दुबई से लौटा था।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM




आपको बता दें कि आरएमआरआई में आज कुल 307 सैंपलो की जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बिहार में आज 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उपरोक्त जानकारी आर एम आर आई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने दी।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। एनएमसीएच में मंगलवार तक कोरोना के कुल 53 मरीज भर्ती है, जिसमे से 7 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए है। जिसके बाद डॉक्टरों ने दोनो के पुनः जांच के कराने की बात कह कर अस्पताल से छुट्टी देने की बात कहा है।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM




मामले में एनएमसीएच के अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां पर इलाजरत एक मरीज फुलवाड़ी शरीफ का है तो दूसरा मरीज पटना सिटी का रहने वाला है। दोनों का इलाज पिछले 14 दिनों से होम क्वॉरेंटाइन में चल रहा है। वही दोनो को अस्पताल से छुट्टी देने को बात पर अधीक्षक ने कहा कि दोनों की पुनः सैंपल जांच की जाएगी। वही फुलवाड़ी शरीफ निवासी का पुनः सैंपल जांच रिपोर्ट आ गयी है, उसमे नेगेटिव आया है। जिसे बुधवार को अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। जबकि पटना सिटी निवासी मरीज का सैंपल जांच बुधवार को भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट गुरुवार को आएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी देने के बारे में कह सकूंगा।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर हर संभव तैयारियां की है। इतना ही नही कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा में डॉक्टरो की टीम हरसंभव प्रयास में जुटे हैं। वही अगमकुआं स्थित एनएमसीएच में कोरोना से पीड़ित अबतक 53 मरीज भर्ती है, जिनमे से कुल 7 पॉजिटिव मरीज भी शामिल है। जिनका इलाज अभी चल रहा है। वहीं दूसरी ओर RMRI के निदेशक पी के दास ने बताया कि आज कुल 261 कोरोना संदिग्धों की सैंपल जांच की गई है। जिसमें से 2 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए मरीजों में एक गया जिला के पहाड़पुर का रहने वाला हैं जबकि दूसरा पॉजिटिव मरीज गोपालगंज जिला का रहने वाला है






https://youtu.be/F7VogBgZwLM




आपको बता दे कि अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में रविवार को कुल 125 मरीजो की सैंपल जांच की गई थी, जिसमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी। जबकि सोमवार को 182 संदिग्धों की सैंपल जांच में भी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी। हालांकि आपको बता दे अबतक कुल 1235 कोरोना संदिग्धों की सैंपल जांच हुई है, जिसमें 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 1218 मरीजो के जांच रिपोर्ट नेगेटिव और 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।









वही पटना एम्स में भी मंगलवार को कुल 55 कोरोना संदिग्धों की मेडिकल स्क्रीन रिपोर्ट में 3 मरीज सस्पेक्टेड पाए गए है। हालांकि आज एक भी पॉजिटिव मरीज नही मिला है। वही पहले से भर्ती 04 कोरोना पीड़ित मरीज को ठीक कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी। जबकि 08 मरीज अभी भी भर्ती है।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM




पटना के आईजीआईएमएस जांच केंद्र से भी 4 मरीजों की रिपोर्ट सामने आई है। यहां पर 36 सैंपल जांच किये गए है, जिसमें 4 पॉजिटिव सामने आये हैं। हालांकि पॉजिटिव मिले चारो संदिग्ध सिवान के रहने वाले बताये जा रहे हैं।



पटना (न्यूज सिटी)। जिन लोगों के पास राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड और पीला कार्ड ना हो। वैसे लोगो को चिन्हित करने के लिए बिहार सरकार सभी जिले के जिलाधिकारी को निर्देश दे। साथ ही चिन्हित किये गए लोगो को आधार कार्ड पर जनवितरण प्रणाली दुकान द्वारा 15 किलो चावल, 15 किलो गेहूं और ₹1000 बिहार सरकार दे। उपरोक्त बयान बिहार कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता शरीफ अहमद रंगरेज ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM




साथ ही श्री रंगरेज ने कहा कि सुबह में ठेला-रिक्शा चलाकर, खोईचा धारक, मजदूरी कर कर अपना जीवन यापन करने वाले लोग इस लॉक डॉन स्थिति में भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। इस विपदा की घड़ी में राज्य सरकार ऐसे लोगों को आधार कार्ड पर जन वितरण प्रणाली द्वारा मुफ्त में राशन वितरण करवाएं।






https://youtu.be/oMSjrXGmD7U


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आज एनएमसीएच कोरोना अस्पताल में आयोजित शिविर में नोडल पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा ने चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स और वार्ड बॉय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सिर्फ सावधानी बरतने की जरूरत है। सावधानी बरतकर इस बीमारी को दूर भगाया जा सकता है। वही मौके पर चिकित्सकों ने भी स्वास्थ्य कर्मियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि भले ही राज्य सरकार एनएमसीएच को कोरोना अस्पताल बना दिया है, परंतु इस बीमारी को लेकर आप सबो में किसी तरह का कोई भय ना हो और आप लोग पूरी निर्भयता से अपने दायित्वों का पालन करें।









वहीं एनएमसीएच अधीक्षक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने जहां अस्पताल कर्मियों को इस बीमारी के संबंध में विशेष जानकारी दी। तो वही दूसरी ओर इसको लेकर विशेष सावधानी बरतने की भी अपील किया। इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा विभिन्न सवालों के पूछे जाने पर चिकित्सकों ने जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन कर अस्पताल कर्मियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर उनमें भय को समाप्त किया जा सकता है।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आज मानपुर बैरिया पहुंच WHO एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शरणम अस्पताल के कर्मचारी व कोरोना पीड़ित मरीज पिंकी कुमारी के घर के आसपास के 200 घरों का संघन सर्वे किया। सर्वेक्षण दल में 20 स्वास्थ्य कर्मी और दो WHO के मॉनिटर शामिल थे। कार्यक्रम का नेतृत्व डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर एस एम त्रिपाठी तथा मॉनिटरिंग डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर मोहम्मद सुल्तान हुसैन तथा अखौरी राकेश कर रहे हैं।





डब्ल्यूएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम




वही मौके पर पहुंचे टीम ने लोगों से बातचीत कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैला कर लोगो से कोरोना से संबंधित छह प्रश्न पूछ रहे है। साथ इस क्रम में टीम पता करने में जुटे हैं कि इस इलाके में कोई अन्य व्यक्ति भी तो कोरोना संक्रमण से प्रभावित नहीं है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर नहीं निकले एवं संयम बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM




मौके पर संपाचक संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर बताया कि अभी तक कोई अन्य व्यक्ति में कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है इसकी विस्तृत जानकारी डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर मोहम्मद सुल्तान हुसैन पटना यूनिट ने दी। जांच दल में स्वास्थ्य कर्मी आंगनवाड़ी कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता आदि भी शामिल थे।





लोगों से पूछताछ कर जागरूक करते सर्वे टीम


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल में मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में सोमवार को पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई। हालांकि बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला अपनाया गया। बैठक में पार्षदों ने मेयर के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाउन लागू है। जिस कारण से जिन लोगो के पास राशन कार्ड है उन्हें सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्ड धारी को राशन तो दी जा रही हैं। परंतु जिन लोगो के पास राशन कार्ड नही है और वो लोग लॉक डाउन के कारण काम धंधा पर भी नही जा रहे है तो उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं। जिनका आक्रोश स्थानीय वार्ड पार्षदों को झेलना पड़ रहा है। साथ ही पार्षदों ने कहा कि वार्ड में चुना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव होने की बात को कहा।





बैठक में शामिल पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधि




पार्षदों की समस्या सुनने के बाद मेयर सीता साहू ने कहा कि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और जिनके पास राशनकार्ड भी नही है, उनके लिए राशन की व्यवस्था की जाएगी। जिससे उनके सामने किसी भुखमरी की स्थिति की नौबत नही आ सके। साथ ही मेयर ने कहा कि वैसे लोगों जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और उनके पास राशन कार्ड नही हैं तो उनके राशन कार्ड बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद से बात की गई हैं। उनकी समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा।






https://youtu.be/oMSjrXGmD7U
राशन की मांग करते वार्ड 58 की जनता




साथ ही मौके पर मौजूद सिटी अंचल के ईओ राकेश कुमार सिंह ने भी पार्षदों की समस्या को जायज ठहराते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का निदान जल्द ही मिल जाएगा। बैठक में डिप्टी मेयर मीरा देवी, पार्षद विकास कुमार, मीरा देवी, स्मिता रानी, विनोद कुमार, शोभा देवी, नीलम देवी, तरुणा रॉय, किरण मेहता, तारा देवी, किसमती देवी, सुनीता देवी, अरुण शर्मा, विक्की मौर्य समेत पार्षद प्रतिनिधि में उमेश मेहता, राजेश रॉय, संजीव कुमार, बलराम मंडल, धनंजय मेहता, बलराम चौधरी समेत कई लोग शामिल थे।






https://youtu.be/Fyx5AvNiZQk
ब्लीचिंग का छिड़काव करते हुए निगम कर्मी






पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। पूरा विश्व कोरोना वायरस के दहशत में जी रहा है। वही इसके बचाव के लेकर केंद्र व राज्य स्तर पर पुरजोर तैयारियां की है। जबकि कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी दिन रात लगे हुए हैं। वही अगमकुआं स्थित एनएमसीएच में कोरोना से पीड़ित 48 मरीज भर्ती है, जिनमे से 7 पॉजिटिव मरीज भी शामिल है। हालांकि 7 पॉजिटिव मरीजों में से 2 पॉजिटिव मरीजों के इलाज के बाद प्राथमिक जांच में नेगेटिव रिपोर्ट पाई गई। कल दोनो मरीजों की दोबारा सैंपल जांच की जाएगी। अगर सैंपल जांच की दूसरी रिपोर्ट में भी नेगेटिव पाई जाएगी तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार भर्ती मरीजों में से एक मरीज पटना सिटी का निवासी बताया जाता है तो वही दूसरा मरीज फुलवारी शरीफ का रहने वाला है।






https://youtu.be/F7VogBgZwLM




वहीं दूसरी ओर आरएमआरआई में भी कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच में विगत 2 दिनों से सभी मरीजों के सैंपल जांच में रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। आपको बता दे कि अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में रविवार को कुल 125 मरीजो की सैंपल जांच की गई थी, जिसमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गयीं है। जबकि सोमवार को 182 कोरोना संदिग्ध की सैंपल जांच की गई, जिसमें भी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जो कि बिहार वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हालांकि आपको बता दे कोरोना की कोरोना संदिग्धों की 974 सैंपल की जांच हुई है जिसमें 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।






https://youtu.be/yjFkdLhBqDY




वहीं पटना एम्स मे भी सोमवार को कुल 66 मरीजों के स्क्रीनिंग की गई। जिसमें से दो मरीज कोरोना संदिग्ध निकले। दोनों के सैंपल जांच के बाद दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं पटना एम्स में अब तक कुल 9 कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती हैं। जिनमें से दो कोरोना पीड़ित को ठीक कर डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया है।






https://youtu.be/lKk0MWRSCbM


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। खेमनीचक स्थित शरणम अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय सूरज कुमार के घर आज WHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। साथ ही टीम और उसके साथ आये 14 स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके घर के चारों तरफ 2000 घरों का संघन सर्वेक्षण कार्य शुरू किए गए हैं। लोगों से कोरोना के लक्षण के बारे में बातचीत कर पता लगा रहे हैं कि कोई अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमण से प्रभावित नहीं है। लोगों में जागरूकता भी पैदा की जा रही है तथा कोरोना से सावधान रहने तथा संयम बरतने की अपील की जा रही है।





WHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम




WHO के एसएमओ डॉ एस एम त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम कार्यरत है। इसकी मॉनिटरिंग डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर मोहम्मद सुल्तान हुसैन एवं अखोरी राकेश कर रहे हैं। सर्वे का कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संपतचक के स्वास्थ्य कर्मी तथा आशा के द्वारा संपन्न की जा रही है। लोगों से कोरोना से संबंधित छः प्रश्न पूछे जा रहे है। अभी तक कोई अन्य व्यक्ति में लक्षण नही पाया गया। इसकी जानकारी WHO के मॉनिटर मो सुल्तान हुसैन, पटना यूनिट ने दी।






https://youtu.be/lKk0MWRSCbM


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। देशव्यापी लॉक डाउन में फंसे राज्य वासियों के लिए मदद के लिए हजारों हाथ आगे बढ़ रहे है। वही दूसरी ओर लॉक डाउन के कारण जिन लोगो को भोजन मिलने में असुविधा महसूस कर रहे है तो उनके लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता शरीफ अहमद रंगरेज ने उनकी मदद के हाथ बढ़ाया है।









साथ ही श्री रंगरेज ने कहा कि पटना सिटी में किसी भी लोगो को भोजन मिलने में समस्या आ रही है तो वो मोबाइल नंबर 8709329941 पर संपर्क कर सकते है। उन्हें हर संभव मदद पहुचाई जाएगी।






https://youtu.be/lKk0MWRSCbM


बिहटा/विजय कुमार (न्यूज सिटी)। कोरोना के दुष्प्रभाव को देखते हुए आज नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन के द्वारा बिहटा के राघोपुर में लोगो के बीच जाकर मास्क, सैनिटाइजर और साबुन आदि का वितरण किया गया। इस सामाजिक कार्य का आयोजन मौआर यूथ संस्थान के तत्वाधान में संपन्न किया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में कार्यरत मर्चेंट नेवी ऑफिसर कृशानु देव शांडिल्य उर्फ सोनू मौआर ने बताया कि हमारी टीम विगत 3 दिनों से लोगों के बीच जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।









साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला अपनाएं ताकि संक्रमण वृहद स्तर पर फैलने से रोका जा सके। उन्होंने अपने इस विचार को गांव के गली-मोहल्ले और टोले के घर-घर जाकर लोगों को बताया और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। इस सामाजिक कार्य में अहम योगदान देने वालो में डब्बू मौआर, मटुकन, निशांत शांडिल्य, सौरभ, गौरव, अभिषेक, मनीष, मुन्ना, रिशु मौआर, चुन्नू मौआर आदि थे।






https://youtu.be/_bJkqNkcm60


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लागू लॉक डाउन का व्यापक असर राजधानी पटना में भी देखा जा रहा है। वही चैती छठ के मौके पर राजधानी पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ पूरी तरह सुनसान नजर आ रही है।






https://youtu.be/5ZqFuZSW2d8








सभी घाटों पर विरानी देखने को मिल रही है। श्रद्धालु लॉक डाउन की अनदेखी कर घाटों तक नही पहुंचे, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, जो पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर जाते देखे जा रहे हैं।





भद्र घाट पर मौजूद पुलिस कर्मी




हालांकि यह नजारा पटना सिटी के गायघाट का है, जहां छठ की बात तो दूर आम दिनों में भी हजारों लोगों की भीड़ जुटी रहती है, आज चैती छठ के प्रथम अर्द्ध के मौके पर पूरी तरह वीरान और सुनसान नजर आ रही है।





घाट पर व्रतियों को आने से रोकने के लिए लगा पोस्टर निर्देश






पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। पूरे विश्व में दहशत मचाने वाले कोरोना वायरस के कहर से बचाव को लेकर एनएमसीएच के डॉक्टर कोरोना के मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं। राज्य सरकार द्वारा एनएमसीएच को कोरोना अस्पताल बनाए जाने के बाद अस्पताल में तैनात सीनियर डॉक्टरों के साथ पीजी डॉक्टर और अस्पताल कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कामों में जुटे हैं। एनएमसीएच में फिलहाल कोरोना के 45 मरीज भर्ती है, जिनमें 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।









अस्पताल में भर्ती दो अन्य पॉजिटिव पाए गए मरीजों की इलाज के बाद आज जब उनकी जांच कराई गई तो दोनों मरीजों की प्राथमिक रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जो अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश के लिए बड़ी राहत की बात है।






https://youtu.be/lKk0MWRSCbM




बताया जाता है कि दोनों मरीजों को 48 घंटे के बाद दोबारा सैंपल जांच कराई जाएगी, सैंपल जांच में निगेटिव पाए जाने पर दोनों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। भर्ती मरीजो में एक मरीज जहा पटना सिटी का निवासी बताया जाता है वही दूसरा मरीज फुलवारी शरीफ का निवासी बताया जाता हैं। अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में कोरोना के आज 86 सैंपल जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।






https://youtu.be/yjFkdLhBqDY


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन के दौरान राजधानी पटना में प्रदेश के अन्य जिलों के फंसे मजदूरों को रहने और खाने की व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा पटना सिटी के गायघाट स्थित रैन बसेरा में आश्रय स्थल बनाया गया है, जहां सैकड़ों मजदूरों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीम द्वारा इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। पटना नगर निगम के आयुक्त नीलांशु शर्मा ने आज पटना सिटी का दौरा कर गायघाट पहुंचकर आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।









इस मौके पर निगमायुक्त ने आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर निगम आयुक्त का कहना था कि राजधानी पटना के तमाम रैन बसेरों में लॉक डाउन में फंसे मजदूरों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम के अन्य भवनों और सामुदायिक भवनों में भी आश्रय स्थल बनाए जाने की बात दोहराई।






https://youtu.be/yjFkdLhBqDY


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन के बीच चैती छठ के मौके पर राजधानी पटना में छठ व्रतियों ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ अपने-अपने घरों में ही भगवान भास्कर की विशेष पूजा अर्चना की।





खरना का प्रसाद बनाते व्रती




लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के खरना के मौके पर पटना सिटी में छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ अरवा चावल और गुड़ से बने खीर और रोटी का भगवान भास्कर को भोग लगाया। भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया।






https://youtu.be/yjFkdLhBqDY




इस तरह से उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। कल छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करेंगे। वहीं दूसरे दिन उदयगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर छठ व्रतियों का कहना था कि भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा से देश और प्रदेश वासियों को जल्द ही राहत मिलेगी। छठ व्रतियों का कहना था कि भगवान भास्कर की असीम अनुकंपा से पूरे विश्व में छाया यह संकट जल्द ही दूर हो जाएगा।






https://youtu.be/lKk0MWRSCbM


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। कोरोना के प्रभाव को लेकर सम्पूर्ण भारत में देशव्यापी लॉक डाउन लगा हुआ है। इसी को मद्देनजर बिहार से दूसरे राज्यों में कामकाज पाने के लिहाज से यहां के लोग पलायन कर चुके थे। लेकिन कोरोना के फैलते संक्रमण पर रोकथाम लगाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की सहमति से पूरे देश मे लॉक डाउन लगा दिया है।






https://youtu.be/lKk0MWRSCbM




वही दूसरे राज्यों में पलायन किये हुए मजदूरों और शिक्षा अर्जित करने के लिए राज्य से बाहर राह रहे छात्रों ने आज आज देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ो व हज़ारो किलोमीटर की पैदल यात्रा कर के अपने गृह राज्य व घर पहुचने के लिए प्रयास में लगे है। इसी बीच तमिलनाडु, ओड़िशा, कोलकाता, दिल्ली और मुम्बई सहित विभिन्न राज्यों से पैदल यात्रा कर बिहार पहुंचे।









वही इस दौरान स्थानीय लोगो ने पलायन किये मजदूरों के बीच आज छोटी पहाड़ी और जीरो माइल के पास खाना का पैकेट और पानी की बोतल आदि का वितरण किया। साथ ही रास्ते मे आ-जा रहे छोटे-बड़े वाहन को रुकवाकर सैकड़ो मजदूरों को बैठवाया और उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुचाने के लिए वाहन चालकों से अपील भी किया। वही खाना-पानी वितरण करने वाले लोगो में प्रमोद शर्मा, सूरज शर्मा, अजय शर्मा, पंकज शर्मा, बलराम कुमार, लल्लू कुमार, रंजीत गोप, सतवंत सहित अन्य लोग मौजूद थे।






https://youtu.be/nbzaZ6UDW_w










पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील पर किसान नेता संजीव कुमार यादव ने मंगल तालाब की स्लम बस्ती की 51 महिलाओं के बीच आटा, चावल, आलू, नमक-तेल और हाथ धोने का साबुन वितरित किया।









इस मौक़े पर श्री संजीव यादव ने बताया कि सामग्री वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए सफेद घेरे बनाये गए थे। सामग्री लेने वालों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्क, संयम, सफाई और दूरी बना कर रहने को कहा गया।






https://youtu.be/oMSjrXGmD7U




इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर शर्मा, मनोज कुमार यादव, अवनीश श्रीवास्तव, सौरव राय, पप्पू मोदी, रजनीश रंजन, मल्लू साव, हिमांशु कुमार ने पूरा सहयोग किया।






https://youtu.be/Fyx5AvNiZQk


पटना (न्यूज़ सिटी)। विधान सभा मे अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण समिति के सभापति व चेनारी के विधायक ललन पासवान ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये करोना से पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q




विधायक श्री पासवान ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से एक लाख पच्चीस हजार रुपये का चेक राज्य के संसदीय कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार को उनके आवास पर जाकर सौपा। इस अवसर पर जदयू नेता मनोज लाल दास मनु भी उपस्थित थे।






https://youtu.be/Fyx5AvNiZQk





https://youtu.be/oMSjrXGmD7U
वोट आधार कार्ड से दे सकते है तो सरकार आधार से राशन क्यों नही दे सकती है।


नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर थाना क्षेत्र के भवानी चक गांव और आरोपुर में कोरोना वायरस से एक-एक संदिग्ध पीड़ित मिलने से गांव में भयावह स्थिति बनी है। बताया जाता है कि भवानीचक निवासी एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आ गया है। जिसके बाद उसे मेडिकल टीम द्वारा कब्जे में लेकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर जांच की जा रही है। वही एक अन्य महिला को भी संक्रमित होने की खबर है। जिसका इलाज एम्स में किया जा रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनों का सैंपल के जांच रिपोर्ट नही आया था। वही कोरोना संदिग्धों के संपर्क में आये लोगों की भी तलाश की जा रही है।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना/मिशन कुमार (न्यूज़ सिटी)। कोरोना महामारी से निपटने के लिए आज बिहार के पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव ने बिहार की जनता के लिए मदद हाथ बढ़ाया है।






https://www.youtube.com/watch?v=_bJkqNkcm60




इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से 50 लाख रुपए देने की अनुशंसा किया है।









साथ ही श्री यादव ने सवा लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दिया है।



पटना (न्यूज़ सिटी)। अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में कोरोना के 90 सैंपल जांच में 1 कई रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जबकि 89 रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। वही पॉजिटिव पाए गए पीडित 24 वर्षीय महिला का सैंपल खेमनीचक स्थित शरणम अस्पताल से आया था। वही अबतक शरणम अस्पताल के दो कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसकी पुष्टि आरएमआरआई के निदेशक पी के दास ने की है। हालांकि मरीजो के विषेश जानकारी पूछे जाने पर निदेशक ने बताने से इनकार किया है। आपको बता दे कि बिहार में कोरोना के पॉजिटिव मरीजो की संख्या 10 हो गयी है। जबकि एक मरीज की पूर्व में मौत हो चुकी है। फिलहाल कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए गए 24 वर्षीय महिला को एनएमसीएच के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन जैसी स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के द्वारा आज गरीबो को हो रही परेशानी को देखते हुए और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए बहुत ही बड़ा और मानवीय कार्य किया है। इस दौरान आरपीएफ के सभी अधिकारी एवं सदस्य ने गरीबों एवं पीड़ितों को खाने के पैकेट एवं पानी के बोतल का वितरण किया।





खाना-पानी का वितरण करते दानापुर आरपीएफ अधिकारी




साथ ही इस संबंध में दानापुर आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में अगर किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति आती है तो मंडल के रेलवे पुलिस बल हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर और प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दानापुर के निरीक्षक शंकर अजय पटेल, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, अवर निरीक्षक जगन्नाथ मिश्रा, एएसआई अभय कुमार, प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह, आरक्षी प्रभात कुमार, आरक्षी नित्यानंद सिंह, आरक्षी परमानंद आर्य, आरक्षी सुनील कुमार राय, आरक्षी रंग बहादुर सिंह, नागेंद्र पासवान सहित तमाम अधिकारी एवं बल के सदस्य मौजूद थे।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना सिटी/संजीव देवड़ा (न्यूज़ सिटी)। कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन और आवागमन का साधन बंद होने के बाद प्राइवेट कंपनियों काम करने वाले मजदूरों का सैकड़ों किलोमीटर का पैदल यात्रा कर अपने घर जाने का शिलशिला लगातार जारी है।






https://youtu.be/_bJkqNkcm60




आज भी पटना और गया से काम करने वाले सैकड़ो मजदूर रेल ट्रैक और सड़क के रास्ते लगभग 250 किलोमीटर भागलपुर के लिए रवाना हुए। वही खुसरूपुर पहुँचने पर खुसरूपुर स्टेशन के जीआरपी ने स्थानीय युवा संगठन के द्वारा रखे गए पैकिंग नास्ता और पानी मजदूरों को दिया। नास्ता कर मजदूर पुनः भागलपुर के लिए रवाना हुए, जाने वक्त खुसरूपुर GRP ने मजदूरों को रास्ते मे खाने के लिए एक बोड़ी मुढ़ी देकर विदा किए।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगमकुआं स्थित RMRI में कोरोना संदिग्धों की 46 सैम्पल रिपोर्ट जारी कर दिया है। वही जारी 46 संदिग्धों मरीजों रिपोर्ट में से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 45 रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया हैं। हालांकि मामले में RMRI के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने कहा कि जाँच के बाद जारी हुए एक पॉजिटिव रिपोर्ट की पुनः जांच की जा रही है।






https://youtu.be/Fyx5AvNiZQk


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगमकुआं स्थित RMRI में आज कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल का जांच नही हो सका है। इस संदर्भ में आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर लाइव को आज सैनिटाइज किया गया है। लैब के सैनिटाइज होने के कारण आज नमूनों की जांच नहीं हो सकी है। साथ ही बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पुणे से 10 हज़ार जांच किट मंगाया गया है, जो आज रात तक आरएमआरआई पहुंचने की उम्मीद है।






https://youtu.be/MJCiyg3jmXo


पटना सिटी (न्यूज सिटी)। राज्य सरकार ने एनएमसीएच को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। अस्पताल में आज कोरोना संदिग्ध के कुल 21 नए मरीज भर्ती हुए है। जबकि 43 मरीजो का इलाज पहले से अस्पताल में चल रहा है। हालांकि इन मरीजो में से कोरोना संक्रमण के 05 पॉजिटिव मरीज भी शामिल है। उपरोक्त जानकरी अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने दी।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां स्वास्थ्य विभाग ने एनएमसीएच के अधीक्षक पद की जिम्मेवारी सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष निर्मल कुमार सिन्हा को सौंपा है। जबकि अस्पताल के पूर्व प्रभारी अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण को उनके मूल पद उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि उपरोक्त जानकारी नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने दिया।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना सिटी/संजीव देवड़ा (न्यूज सिटी)। चौक थाना की पुलिस ने मिले गुप्त सूचना के आधार पर बागलोदन गली निवासी जय कांत के घर के पास छापेमारी कर शराब कांड का उद्भेदन किया। इस दौरान पुलिस ने सैकड़ो लीटर देशी और अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई हैं। वही छापेमारी करने गई पुलिस टीम में चौक थाना थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, अवर थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, लक्ष्मण चौबे, मनोज सिंह के साथ क्विक मोबाइल के आरक्षी बल भी थे।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना सिटी/संजीव देवड़ा (न्यूज़ सिटी)। मारवाड़ी समाज मे सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाला गणगोर पूजा पर कोरोना का डर दिखा। वही महिलाओं द्वारा गणगौर पूजा कर अपने पति लंबी आयु और तरक्की की कामना करने वाली महिलाओं ने भगवान शंकर और माता पार्वती से कोरोना वायरस को खत्म करने की वरदान मांगी। यह पर्व खास तौर पर नई नवेली शादीशुदा महिलाएं विशेष रूप से मंदिरों में जाकर पूरे धूम-धाम से सामुहिक रूप से मानती है। परन्तु पटना सिटी में गणगौर महोत्सव बहुत ही सादगी भरे माहौल में अपने-अपने घरों पर मनाया गया। विशेष रूप से 16 दिनों तक चलने वाला यह पर्व होली के दिन से शुरुआत होकर आज चैती नवरात्रा की तृतीया को समापन हुआ। पूजा में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया। शिव पार्वती के प्रतीक के रूप में मनाने जा मनाए जाने वाला यह पर्व आज पटना सिटी के विभिन्न घरों में मनाया गया। महिलाओं ने पूजा करने के पश्चात गणगोर माता को गंगा में विसर्जित ना कर कुएं में ही विसर्जित किया।






https://youtu.be/KwdC8TuMdo8




महिलाओं ने बताई कि पुरानी परंपरा के अनुसार अनुसार पूजा तो किए परन्तु मोदी जी द्वारा दिए गए लॉक डाऊन के आदेश का भी पालन किए। साथ ही इस पूजा में सभी महिलाएं भगवान से कोरोना वायरस जैसे महामारी को खत्म करने का कामना की।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन के दौरान आज एसएसपी उपेंद्र शर्मा, एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार, चौक थाना अध्यक्ष के के तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पटना सिटी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारे के ठीक सामने खुले नंदू बनिया के किराना दुकान में पहुंच पूछताछ किया। साथ ही मौके पर नंदू बनिया से पूछा कि आप अपने चेहरे पर मास्क क्यों नही लगाए औऱ दुकान को शाम के 06 बजे बंद करने की सख्त हिदायत भी दिया।






https://youtu.be/t375SmbYv4Q




वही एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए पूछा कि गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भोजन का पैकेट कैसे पहुंचे। इस संबंध में भी गंभीरता दिखाते हुए कहा कि किस प्रकार स्वयं सेवी संस्था द्वारा भोजन का पैकेट बाँटा जाए ताकि किसी प्रकार की अफरातफरी की स्थिति न बने।






https://youtu.be/oMSjrXGmD7U


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर कोरोना संक्रमण से ग्रसित 2 मरीजों मिले है।






https://youtu.be/N_EwF3vjBIg




बताया जाता है कि कोरोना से संक्रमित एक मरीज नालंदा जिला का रहने वाला है और वो पटना के खेमनीचक स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है। वहीं दूसरा मरीज सिवान का रहने वाला है और वह पिछले कुछ दिनों पहले ही दुबई से लौटा था। उपरोक्त दोनो का मरीजों के कोरोना संक्रमण जाँच के सैंपल आरएमआरआई भेजा गया था। जहां रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। आपको बता दे कि कोरोना से संक्रमित 5 मरीज पहले से ही एनएमसीएच में इलाज चल रहा है।






https://youtu.be/px1AOGhe808


बिहटा/विजय कुमार (न्यूज सिटी)। कोरोना वायरस को लेकर पंचायत भवन राघोपुर में सभी जनप्रतिनिधियों के समूह का बैठक हुई। जिस दौरान कोरोना से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने के नियत से पूरे पंचायत में एक लाउडस्पीकर लगा टेम्पो को रवाना किया गया। जो की ये तीन दिनों तक पंचायत के हर वार्ड में प्रचार प्रसार कर लोगो मे जागरुकता लाकर कोरोना से बचने के लिए प्रेरित करेगा।






https://youtu.be/N_EwF3vjBIg




मौके पर बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य संघ के वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचना है तो लॉकडाउन का पालन सखती से करना होगा। घर से बाहर नही निकले, सिर्फ अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। साथ ही कहा कि लोग कुछ ही समय अंतराल पर सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से करते रहे। उन्होने यह भी कहा कि गरीबों को मिलने वाला राशन, जो डीलर सही समय पर वितरण नही कर रहे है उनके खिलाफ भी शिकायत मुखिया, वार्ड सदस्य को लिख के दे। उनके ऊपर भी करवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा। बैठक में मुखिया रिंकी देवी, जितेन्द्र मोहन, राजकुमार, स्वेच्छा ग्रही, राकेश सकलाय, सरपंच, उप मुखिया सुरेश जी आदि उपस्थित थे



प्रचार प्रसार के लिए टेम्पो को रवाना करते हुए जन प्रतिनिधि


पटना (न्यूज सिटी)। बिहार के अन्य शहरों में जो भी रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर एवं अन्य राज्यों में जो भी व्यक्ति लॉक डाउन के चलते फंसे हुए है, उनके रहने तथा भोजन की व्यवस्था बिहार सरकार अपने स्तर से कराएगी। इसी तरह बिहार के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों में काम करते है और वे लॉक डाउन के कारण वहां के शहरों में फंसे हुए है या रास्ते मे हैं उनके लिए भी राज्य सरकार स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली के माध्यम से संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भोजन एवं आवासन हेतु आवश्यक व्यवस्था करेगी। इसके लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग को 100 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से बिहार में पटना सहित अन्य शहरों में फंसे लोगों के लिए वही पर आपदा राहत केंद्र स्थापित करेगी तथा इन जगहों पर व्यवस्था करने में सोशल डिस्टेसिंग का भी खयाल रखा जाएगा। साथ ही इस केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे।






https://youtu.be/aADHXb2TOsU




उपरोक्त निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज 1अणे मार्ग में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में ली गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगो के फँसे होने की स्थिति को आपदा मान रही है और ऐसे लोगो की मदद उसी तरह से की जाएगी। जैसी अन्य आपदाओं में पीड़ित की की जाती है। उन्होंने बिहार वासी को किसी भी परिस्थिति में मदद की जाएगी। लोगों को घबराने की जरूरत नही है। वही इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव आपदा प्रत्यय अमृत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।






https://youtu.be/jzXkECZXb8s


पटना (न्यूज़ सिटी)। आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेे कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण की गंभीर स्थिति की समीक्षा किया। समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा तथा मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित कई बड़ी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लॉग डॉन के परिप्रेक्ष्य में लोगों को सहायता पैकेज देने के संबंध में निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सहायता पैकेज में सभी राशन कार्ड धारी परिवारों को 1 माह का राशन मुक्त में दिया जाएगा। सभी प्रकार के पेंशन धारियों जैसे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन को अगले 3 माह की पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल दी जाएगी। यह राशि उनके खाते में सीधे अंतरित की जाएगी। लॉक डाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायत में अवस्थित सभी राशन कार्ड धारी परिवारों को ₹1000 प्रति परिवार दिया जाएगा। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की जाएगी। वर्ग एक से बारहवीं तक के सभी छात्र छात्राओं को देय छात्रवृत्ति 31 मार्च 2020 तक उनके खाते में दे दी जाएगी। इतना ही नहीं सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर आम लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे लॉक डॉउन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सलाह का अनुपालन करें ताकि इस महामारी से निपटने में सफलता मिले सके।






https://youtu.be/AnI82n3fkGY


पटना, सेंट्रल डेस्क (न्यूज़ सिटी)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी राज्य सरकारों ने अपनी-अपनी राज्य की सीमाओं को सील कर दी है। वही दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, पुडुचेरी और महाराष्ट्र सरकार ने भी सूबे की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए अपने-अपने राज्यों में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। हालांकि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संख्या 415 पहुंच गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है।






https://youtu.be/AnI82n3fkGY




वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार से कर्फ्यू लागू होगा। हालांकि दिल्ली सरकार के निर्देश पर कर्फ्यू ढील के साथ लागू होगा। वही इस कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर धारा 144 के तहत दिल्ली पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। जरूरी कामों से जाने के लिए लोगों को दिल्ली पुलिस की तरफ से कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों को जरूरी काम से कही जाना होगा तो उन्हें दिल्ली पुलिस से कर्फ्यू पास बनवाना होगा। वही गाजियाबाद के लिए कर्फ्यू पास शाहदरा से जारी होगा, जबकि नोएडा के लिए पूर्वी दिल्ली से लिया जा सकेगा।



पटना सिटी/संजीव देवड़ा (न्यूज सिटी)। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण पर रोकथाम लगाने हेतु बिहार में लॉक डाउन सिस्टम लागू की गई है। इसके बाबजूद भी आज पटना सिटी (पूर्वी) एसपी जितेंद्र कुमार ने विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए शहीद भगत सिंह चौक पर कमान संभाला और इस दौरान एसपी ने दर्जनों गाड़ी को रोक कर जांच किया।






https://youtu.be/AnI82n3fkGY




जिस क्रम में वाहन चालक से कोरोना से बचाव के लिए अपील की तथा वाहन चलाते समय हेलमेट आदि पहनने की भी अपील किया। वही मौके पर एक बाइक सवार बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार का चालान काटा आउट हेलमेट नहीं लगाए जाने पर उस्की जबरदस्त क्लास भी लिया।





लोगो को जागरूक करते चौक थाना की पुलिस


नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज़ सिटी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में कोरोना वायरस से रोकथाम लगाने के किए रविवार को देश भर में जनता कर्फ्यू लगाया गया। जिसमें देश की जनता ने अपनी मर्जी से जनता कर्फ्यू में शामिल हुए और घर से बाहर नहीं निकले। वहीं प्रधानमंत्री के अनुसार शाम को कोरोना सेनानियों के सम्मान में भी लोगों ने घर के मुख्य दरवाजे के पास खड़ा होकर थाली-ताली बजाई एवं घंटी बजा कर उन्हें सम्मान भी दिया।









खास बात यह थी कि नौबतपुर थाना की पुलिस कर्मी ने भी इस थाली बजाओ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। जहां पर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के साथ-साथ तमाम पुलिस कर्मी भी कोरोना को लेकर सेनानियों के सम्मान में थाली पीटा। वही नौबतपुर के ही एक दलित बस्ती में भी छोटे-छोटे बच्चों ने भी थाली बजाकर कोरोना सेनानियों को सम्मान दिया।






https://youtu.be/e6JHgzOg-nM


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। आलमगंज थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया स्थित एक सामुदायिक भवन में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। जिस दौरान वहां पर इकट्ठा हुए लोगो को पुलिस ने हटा दिया। इसके उपरांत समाज के पांच छह लोगों की देखरेख व उपस्थिति में निकाह की रस्म पूरी हुई।






https://youtu.be/e6JHgzOg-nM




मामले में बताया जाता है कि किसी खबरी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी त्रिपोलिया स्थित शीला मैरिज हॉल में निकाह समारोह का आयोजन किया गया हैं। जिसमें शरीक होने के लिए लगभग 35 से 40 की संख्या में लोग मैरिज हॉल जुटे हैं। वही कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा अलर्ट करने के बाबजूद भी इस तरह का आयोजन किया। जिस पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आयोजनों पर रोक लगाया और उपस्थित भीड़ को हटा दिया। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं देखा गया। वही पुलिस के पहुंचते ही बिना शादी किए ही बाराती सराती पार्टी को भेंट लेकर वापस जाना पड़ा। हालांकि मामले में आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने शीला मैरिज हॉल के संचालक पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कहा है।





इसी मैरिज हॉल में हो रही थी शादी पार्टी


पटना (न्यूज़ सिटी)। कोरोना जैसी बीमारी से घबराने की कोई जरूरत नही है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर से मुहिम छेड़ रखा है ताकी कोई भी लोग इस वायरस से संक्रमित ना हो। इसी के मद्देनजर देखते हुए शनिवार को केंद्र सरकार ने सिफारिश की है कि कोरोना जांच अब लोग निजी लैबो में भी करवा सकते है। इसके लिए सरकार ने अधिकतम मूल्य भी तय कर दिया है। निजी लैबों में प्रत्येक COVID-19 परीक्षण के लिए अधिकतम शुल्क ₹4500 से अधिक नही ले सकते है।






https://youtu.be/e6JHgzOg-nM
जनता कर्फ्यू में बिहार वासियों ने बढ़चढ़कर किया सहयोग




हालांकि निजी लैबों को COVID-19 परीक्षण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, NABL मान्यता प्राप्त सभी निजी लैब ओ को कोरोना परीक्षण करने की अनुमति होगी। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की रात ही अधिसूचित किया है। वही जांच मूल्यों पर नेशनल टास्क फोर्स निगरानी बनाये रखेगी। मामले में ICMR ने कहा कि मरीजों के सैंपल लेते वक्त कलेक्शन सेन्टर द्वारा बायो सेफ्टी और बायो सिक्योरिटी का भी पूरा ख्याल रखेंगे। साथ ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से सैंपल कलेक्शन भी बनाने की बात कहा है। इतना ही निजी लैबों द्वारा घरों पर भी जाके सैंपल कलेक्ट कर सकेंगे ताकि कोरोना का असर अन्य लोगो के संपर्क में न आ सके।






https://youtu.be/pWVoKNCThfg


पटना (न्यूज़ सिटी)। इस वक्त केंद्र सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट सचिव ने आज सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की है। बैठक में देश भर में पटना सहित 75 जिलों को लॉक डाउन करने की सिफारिश दी है। साथ ही देश के सभी ट्रेने, मेट्रो और बस सेवाओं को भी 31 मार्च तक बंद करने की सलाह दी गयी है।






https://youtu.be/MOaqO_WCoDQ




वही कोरोना पर लगाम कसने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री ने भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को फ़ोन कर के आग्रह किया है कि बिहार आने वाले सभी फ्लाइट को तत्काल रोक लगाया जाए।







पटना (न्यूज़ सिटी)। कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने हेतु देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए आम जनता से अपील कर रखा था। जिसके मद्देनजर देखते हुए बिहार समेत देशभर के तमाम नागरिकों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज पुरजोर जनता कर्फ्यू का समर्थन दिया है। लोग अपने अपने घरों में कैद है ताकि कोरोना जैसी वायरस को आसानी से मात दिया जा सके। वही इस कर्फ्यू में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित कर रहे है।






https://youtu.be/MOaqO_WCoDQ




तो वही पटना के छोटे बड़े दुकान-प्रतिष्ठान भी इस मुहिम का हिस्सा बने है। उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोडने वाली महात्मा गांधी सेतु पर जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है। सेतु पर पूरी तरह से वीरान पड़ा है। गिने चुने वाहन व लोग सेतु और अन्य सड़को से गुजरते देख रहे है। हालांकि कर्फ्यू को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। हालांकि इस कर्फ्यू में आपातकालीन सेवा में किसी तरह के अवरोधक नही है। अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी डॉक्टर और नर्स सहित अन्य कर्मी अलर्ट मूड में दिख रही है।





जनता कर्फ्यू से सुनसान पड़ी सड़क




वही इस कर्फ्यू का असर पटना की सड़कों को पर देखने को मिल रहा है। पटना की मुख्य सड़क अशोक राजपथ, शेरशाह रोड , सुरदर्शन पथ, कुम्हरार, राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग पटना जंक्शन, डाक बंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, बेली रोड सहित अन्य सड़को व इलाकों में सन्नाटा पसरा हैं। हालांकि इस सड़को व इलाको में सुबह से भारी भड़कम भीड़ रहती थी। गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है, जिस कारण से जाम से समस्या बनी रहती है। साथ ही पटना के रेलवे स्टेशनो पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। यही हाल पटना साहिब स्टेशन पर भी देखने को मिला।





पटनासिटी की सड़कों पर निगरानी में सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार




पटना सिटी के मंडियों का भी यही हाल देखने को मिल रहा है। मछरहट्टा मंडी, मारूफगंज मंडी, पश्चिम दरवाज़ा मोड़, नई सड़क, पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय, मीना बाजार मंडी, गुलजारबाग मंडी, गायघाट सहित विभिन्न मंडियों में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला है। आम जन और व्यापारी भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर सहयोग दे रहे है।





पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। मालसलामी थाना में एक किशोरी का लापता होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। वही किशोरी के लापता होने पर उसके परिजनों ने एक युवक पर लापता करने का आरोप लगाया है। लापता किशोरी के परिजनों ने इस संबंध में युवक के खिलाफ मालसलामी थाना में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार मालसलामी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक उत्तम कुमार पर आरोप लगाते हुए किशोरी के परिजन ने कहा है कि हमारी पुत्री नाबालिग है और उसे उत्तम बहला-फुसलाकर शादी करने के लिए लेकर फरार हो गया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।






https://youtu.be/UsEggErK3Y8


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के महोली गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दो नाबालिक लड़कों ने दुष्कर्म किया। तभी पीड़िता की मां ने घटना के बाद आरोपी के घर जाकर उसके परिवार को बोलने गई। तब आरोपी के परिजन महिला के साथ मारपीट करने लगे और उसी दौरान फायरिंग कर पीड़िता की मां को डराया। वही डर कर पीड़िता की मां ने दीदारगंज थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने पहुंची। वही मामले में दीदार थानाध्यक्ष ने कहा कि का यह दो गुट का मामला है। जिसमें आए दिन दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना में जांच कर रही है, अगर जांच में घटना की पुष्टि हो जाती है तो आरोपी पर करवाई तुरंत की जाएगी।






https://youtu.be/UsEggErK3Y8


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। मेहंदीगंज थाना क्षेत्र निवासी ज्ञान प्रसाद ने अपने बहु के 20 मार्च से लापता होने का मामला दर्ज कराया है। वही ज्ञान प्रसाद ने आरोपित ठहराते हुए कहा है कि नंदलाल छपरा का रहने वाला कुंदन कुमार ने ही मेरी बहु को लेकर फरार हो गया है। इतना ही नही मेरे घर से सोना और रुपया भी गायब है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






https://youtu.be/UsEggErK3Y8


पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से विश्व के 189 देशों के 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग दो लाख से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हैं। अर्थव्यवस्था तबाही के कगार पर है। रिसर्च हो रहे हैं लेकिन इलाज अभी तक नहीं ढूँढा जा सका है। स्पष्ट है कि सोशल डिस्टैंसिंग के सिवाय कोई इससे बचने का तरीका नहीं है।






https://youtu.be/UsEggErK3Y8





श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार पुरे राज्य में जागरूकता हेतु विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सामाचार पत्रों एवं विभिन्न रेडियो चैनलों के माध्यमों से भी कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दी जा रही है बिहार, नेपाल सीमा के 49 आवागमन केन्द्रों पर भी स्क्रीनिंग कराई जा रही है। सीमा पर अब तक लगभग ढाईं लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है साथ ही गया एवं पटना हवाई अड्डा पर 20 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। संभावित संक्रमित व्यक्तियों की जाँच की गई जिसमें कोई केस पोजिटिव नहीं पाया गया। बिहार के  विभिन्न जिलों में सैकड़ों लोगों को निगरानी में लिया गया है जिसमें 114 लोगों का 14 दिनों का आवश्यक मियाद पुरा चुका है राज्य के विभिन्न ग्रामसभाओं में भी बैठक कर लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।






https://youtu.be/RAfOFHVIy78




श्री प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर बिहार के लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सतर्क, सावधान एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन करने की आवश्यकता है।



पटना (न्यूज़ सिटी)। जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री का विरोध करने वाले समाज का गद्दार है। जदयू के वरिष्ठ नेता व न्याय मंच विहार के संयोजक मनोज लाल दास मनु ने करोना को भगाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू के खिलाफ की गयी। बयान बाजी को ओछी मानसिकता का परिचय देने वाला बयान बताया है। आज प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को पड़ोसी देशो नेपाल, भूटान, वर्मा समेत सार्क के देशो के अलावे देश के सभी राज्यों ने स्वागत किया। यहां तक की देश की सभी दलों ने स्वागत किया, केवल राजद नेताओ को ही खराब लग रहा है। पुरे विश्व में जहां कहा जा रहा है की भीड़ नहीं लगाए वही राजद नेता तेज प्रताप मजमा लगा मास्क बाँट रहे है। आज राज्य का कोई भी बड़ा छोटा अस्पताल करोना से बचने के लिए तयारी न की हो, यहां तक की कई होटल को वार्ड के रूप में विकसित किया जा चूका है। आज पुरे बिहार में सरकार के द्वारा करोना के वचाव के लिए जागरूकता चलाया जा रहा है। यह राजद के नेताओ को नजर नहीं आ रहा है, उन्हें समझना चाहिए की करोना जैसे रोग केबल जिला स्तर पर नहीं पूरा विश्व प्रभावित हो रहा है।





श्री मनु ने राजद नेताओ से अपील की है इस महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री के आह्वान पर साथ आये न की राजनितिक बयानवाजी करे, आज पूरा देस एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ है। इस पर राजनीति करना समाज के साथ गद्दारी कहलायगा। इस मौके पर विरोध करने वाले को देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज़ सिटी)। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सेल्हौरी के समीप सड़क हादसे में एक पुलिस की मौत हो गई, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पटना रेफर किया गया। घटना 139 स्थित हर्ष राज पेट्रोल पंप के पास उस वक़्त की है, जब दोनों पुलिस कर्मी बाइक से गश्ती पर थे। उसी समय तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने रौंद दिया।





मृतक का फ़ाइल फ़ोटो




मृत पुलिस कर्मी की पहचान संजय कुमार ग्राम टेंगरा भागलपुर जबकि घायल पुलिस कर्मी की पहचान बबलू कुमार पतराहा खगड़िया के रूप में हुई।घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं शव को लेकर थाना आयी जबकि घायल पुलिस कर्मी को पटना भेजा गया। घटना को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों को सूचित किया गया है। वही पुलिस कर्मियों की मौत होने से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गया।



पटना (न्यूज सिटी)। बिहार के सभी लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ कोरोना अब महामारी नहीं, बल्कि 159 देशों तक फ़ैल कर एक सार्वदेशिक रोग बन चुका है। यह बिलकुल सत्य है कि समय रहते, भारत सरकार द्वारा युद्धस्तर पर किये गये प्रयासों और उठाये गये क़दमों से हमारे देश में हालात काबू में हैं, लेकिन कुछ अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि शुरुआती कुछ दिनों के बाद इस बीमारी का प्रसार काफी तेज़ी से हुआ है और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से फैली है। इससे जाहिर है कि यह समय निश्चिंत होने का नहीं बल्कि और अधिक सतर्क होने का है। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं कारणों से देश के 130 करोड़ लोगों से संकल्प और संयम रखने के साथ-साथ अपना हरसंभव सहयोग देने का अनुरोध किया था। कोरोना से लड़ने में आम जनता से एकजुटता दिखाने का आह्वान करते हुए उन्होंने 22 मार्च को लोगों से सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह भी किया है। सभी बिहारवासियों से मेरी यह अपील है कि इस जनता कर्फ्यू को सफल बना कर पूरे विश्व को यह संदेश दें कि आपदा की इस घड़ी में हिंदुस्तान के 130 करोड़ लोग एक साथ खड़े हैं।





डॉ जायसवाल ने कहा “ कोरोना के प्रकोप के बीच अभी भी डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ़, टैक्सी और एंबुलेंस के ड्राईवर जैसे कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल, खतरे से जूझते हुए इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं। पूरा राष्ट्र इनका कृतज्ञ है। आप सभी से मेरी यह भी अपील है कि ठीक शाम पांच बजे, खिड़कियों और दरवाजों पर जाकर पांच मिनट तक ताली, घंटी आदि बजाकर इन योद्धाओं का आभार अवश्य व्यक्त करें।”





उन्होंने कहा “ यह जनता कर्फ्यू वास्तव में इस आपदा के खिलाफ हमारी तैयारियों की परख है। कोरोना का प्रसार जिस तरह से हुआ है, उससे लोगों में एक चिंता का भाव घर कर गया है। मेरी सभी से अपील है यह समय घबराने का नहीं है, बल्कि आगे बढ़कर इसका सामना करने का है। इस बीमारी से निपटने के लिए प्रधानमन्त्री मोदी जी ने भी ‘तैयार रहें लेकिन घबराएं नहीं’ का मंत्र दिया है। अगर आप सतर्क हैं, रोग से बचने के उपायों पर पूरी संजीदगी से अमल कर रहे हैं तो आपके इस बीमारी से बचे रहने की उम्मीद सर्वाधिक है। हालांकि इससे बचने के उपाए सारे फोन अख़बार, टीवी आदि समस्त माध्यमों से हम तक पहुँच रही है, लेकिन इनमें से सबसे अधिक महत्वपूर्ण दो बातें हैं, पहली कि घर से बाहर दूसरों से एक मीटर की दुरी बरतने की कोशिश करें। दुसरी हाथों को साबुन या सेनिटाइजर से अच्छी तरह धोए बिना कभी अपना चेहरा या नाक-मुंह न छुए। स्थिति भले ही दुरूह लग रही है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी।”



पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। सदी के महान शहनाई के शहंशाह, सुरों के सरताज भारत रत्न बिस्मिल्लाह खाँ साहेब नेक दिल इंसान के साथ कौमी एकता के राष्ट्रीय प्रतीक थे। इस मौके पर स्वरांजलि संस्था द्वारा बिस्मिल्ला ख़ां के जन्मदिन के मौके पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प और मालाएं अर्पित किया और केक काटकर जन्मदिन को हर्षोल्लास से मनाया।पटना सिटी में आज भी संगीत घराना और शास्त्रीय संगीत मौजूद है। युवा पीढ़ी खाँ साहेब के जीवन आदर्श को आत्मसात कर जानेगी और उनके जीवन की राह पर चलने की शपथ लिया।






https://www.youtube.com/watch?v=UsEggErK3Y8




वही मौके पर बिस्मिल्लाह खां साहब के जन्मदिन के मौके पर अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद और रंगकर्मी व लेखक ध्रुव कुमार ने कहा कि नई नस्ल महान कलाकारों व महापुरुषों के बारे में जाने है ताकि विस्मृत ना हो। इसलिए ऐसे सांस्कृतिक आयोजन अवश्य होनी चाहिए। खाँ साहेब गंगा यमुना संस्कृति के संवाहक राष्ट्रपुरुष थे। वही साहित्यकार प्रभात कुमार धवन ने खाँ साहेब को शहनाई के बादशाह एवं संस्कृति प्रभारी करार दिया। जबकि " दिल का खिलौना हाय टूट गया " गाना गाकर गायक आलोक चोपड़ा ने संगीतमय जन्मदिन की बधाई दी।





PATNA CIY SORANJALI




वही मौके पर संयोजक अनिल रश्मि ने कहा कि स्वरांजलि संस्था का शिष्टमंडल डॉ ध्रुव कुमार के नेतृत्व में राज्यपाल, जिलाधिकारी (पटना), पटना सिटी अनुमंडल प्रशासन से मिलकर पटना सिटी में संगीत विश्वविद्यालय खोलने के लिए जमीन की मांग करेगा। इस अवसर पर राजा पुट्टू, प्रिंस, अभिषेक, डॉ सूर्य प्रताप, डॉ शिला कुमारी, नेक आलम, सुनीता रानी आदि उपस्थित थे।



पटना सिटी (न्यूज सीटी)। कोरोना से बचाव और जागरूकता को लेकर आज प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रन वेलफ़ेयर एसोसिएशन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना महानगर के अध्यक्ष पंकज किशोर सिंह, सचिव विनोद किसलय एवं कुछ






https://www.youtube.com/watch?v=UsEggErK3Y8




विद्यालयों के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से गाय घाट स्थित सब्जी मंडी में लोगों के बीच साबुन एवं मास्क आदि का वितरण किया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि बा समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें और कोरोना जैसी महामारी से बचाव करते रहें। वहीं दूसरी ओर मार्केट में मौजूद गोलगप्पे वाले को साबुन एवं सैनिटाइजर प्रयोग करने को कहा।









इस मौके पर पटना महानगर अध्यक्ष पंकज किशोर सिंह ने बताया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में लगभग 5 लाख पीस साबुन का वितरण होना तय है और यह कार्य पूरे महीने चलेगा। साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा कि खुद स्वस्थ रहें और दूसरे को स्वस्थ रखें। कार्यक्रम में राजेश कुमार, महेश ठाकुर, राजकुमार, ऋषि, संजीव एवं मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। शुक्रवार की देर शाम एनएच 139 स्थित बलियावन गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही घटना के बाद ग्रमीणों की मदद से घायल युवक का इलाज हेतु रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज़ के बाद उसे एम्स रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान विनोद सिंह पिता स्व लालू यादव ग्राम बुद्धू छपरा थाना रानी तलाब के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पिकअप पटना की ओर से आ रहा था, जबकि ट्रैक्टर बिक्रम की ओर से जा रहा था। जैसे ही बलियावन के समीप पहुंचा की दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आमने सामने टकरा गई। जिसमें पिकअप चला रहे विनोद सिंह जख्मी हो गये।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। 1974 का जे• पी• आंदोलन में हुई भीषण गोलीबारी में शहीद छात्र कामेश्वर प्रसाद का 46 वां शहादत दिवस पटना सिटी के पादरी की हवेली में मनाया गया। इस मौके पर शहीद स्थल पर 1974 जे•पी• आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मालाकार की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित एवं दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।






https://youtu.be/LBs3cH3httM




इस अवसर पर प्रकाश मालाकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में पक्ष एवं विपक्ष दोनों ही जे• पी• आंदोलन के ही उपज है। फिर भी पटना सिटी का मथनी तल एवं पादरी की हवेली में शहीद स्थल नही बनाने और शहीदों के प्रतिमा स्थापित नही हो सका है। साथ ही शहीदों के आश्रितों को सरकार के द्वारा कोई भी पेंशन या सरकारी सहयोग नही मिल रहा है। अगर उनके आश्रितों को सरकारी सहयोग नही मिलेगी तो हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।






https://youtu.be/RAfOFHVIy78




इस मौके पर डॉ इकवाल अहमद, अशोक कुमार ,राजेन्द्र प्रसाद यादव, मदन लाल, विवेक द्विवेदी, अनिता देवी, राजेश कुमार सिंह, ज्योति प्रसाद, अमित कुमार, संजय कुमार सिन्हा, जय प्रकाश मालाकार, सलिम रजा सहित दर्ज़नो लोग उपस्थित थे।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 61 के बेनिशाह मोहल्ले में राज्य सरकार और पटना नगर निगम द्वारा साफ सफाई अभियान के नाम सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। वही वार्ड 61 में पिछले एक वर्षो से अन्य वार्डो से आ रहे कई नालो की पानी से हो रहे जलजमाव से लोगो का जीना दूभर हो गया। यहां तक वार्ड 61 से दूषित पानी का निकासी सही तरीके से नही किया जा रहा है और उस पानी को धनखेती रानीपुर में यूं ही खुले में बहा दिया जाता है। जिससे आसपास के स्थानीय लोग को संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है।









वही स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार को दिया। जिसके बाद श्री मनोज में वार्ड 61 का दौरा कर निरीक्षण किया। इस क्रम में लोगों ने जल जमाव से हो रहे समस्याओं से रु-ब-रु कराया। वही लोगों की समस्या सुनने के बाद श्री मनोज ने अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन को फ़ोन कर मामले से अवगत करते हुए नाले को 24 घण्टे में खुलवाने की मांग किया। साथ ही कहा कि अगर 24 घण्टे के भीतर नाला नही खुलवाया गया तो हम स्थानीय लोगो के सहयोग से गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर धरना देंगे।





वही दूसरी ओर स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव पर आरोप लगाते हुए मनोज कुमार ने कहा कि पटना साहिब की जनता का उपेक्षा कर रही है और जनता विधानसभा चुनाव में सभी प्रकार की अपेक्षाओं का बदला लेगी।



पटना (न्यूज सिटी)। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कामकाज पूरे देश के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहे हैं। पंचायतीराज संस्थाओं और शिक्षक नियोजन में 50 प्रतिशत आरक्षण समेत सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्होंने बिहार की आधी आबादी को उसके हिस्से का सम्मान और अधिकार दे दिया है।






https://youtu.be/RAfOFHVIy78




साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के चैतरफा प्रयास किए हैं। आज बिहार की महिलाएं आगे बढ़कर पुरुषों के कन्धे से कन्धा मिलाकर घर और समाज का नेतृत्व कर रही हैं। नीतीश जी द्वारा उठाए गए इन क्रांतिकारी कदमों का अब देश के दूसरे राज्य भी अनुकरण कर रहे हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई साइकिल योजना तो उनका अद्भुत प्रयोग कहा जाता है। पीजी तक उनके लिए निशुल्क शिक्षा का निर्णय भी मील का पत्थर बना।









श्री प्रसाद ने कहा कि इसी प्रकार, महिलाओं के नाम संपत्ति निबन्धन में कर की छूट देने से आज देशभर में बिहार की महिलाएं सर्वाधिक सम्पत्तिवान हैं। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करके नीतीश जी ने महिलाओं से किया अपना वायदा निभाया है। इसके कारण बिहार ही नहीं, बल्कि देशभर की महिलाएं श्री नीतीश कुमार की प्रशंसक हैं।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा में सुनिस्का इंडियन गैस गोदाम में नकाबपोश चोरो ने चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया है।





घटना सीसीटीवी में हुआ कैद




घटना के संबंध में बताया जाता है कि नकाबपोश पांच चोरो ने सुनिस्का इंडियन गैस गोदाम का ताला काटकर 68 पीस घरेलू गैस सिलिंडर को चुरा कर ले गए। हालांकि चोरी की पूरी वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। वही गैस गोदाम मालिक ने चोरी होने की सूचना बाइपास थाना की पुलिस को दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। साथ ही साथ चोरों को पकड़ने के लिए गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुए फुटेज को भी पुलिस तलाश रही हैं। आपको बता दे की गैस गोदाम से 100 मीटर की दूरी पर ही बाइपास थाना है, फिर भी चोरों का गैंग पुलिस को ठेंगा दिखा कर चोरी की घटना की अंजाम दिया है। हालांकि इस गोदाम में बीते एक साल के भीतर ये तीसरी बार चोरी की घटना हुई है।



पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने हेतु आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कॉलेज प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक और चिकित्सकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन की तरफ से की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में कई दिशा-निर्देश भी दिए।





स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे डॉक्टरों की टीम के साथ बैठक करते हुए




मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना को लेकर सुबह के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस महामारी को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है और सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को संसाधनों से लैस कर दिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना से पीड़ित एक भी मरीज नहीं पाया गया है। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जरूरत के अनुसार बेडो की संख्या बढ़ाए जाने की बात भी कहा है। वही सैनिटाइजर और मास्क की कमी के संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस तरह की कोई बात नहीं है। जिन्हें मास्क की जरूरत हो या फिर जिन्हें चिकित्सकों द्वारा मास्क पहने की सलाह दी गई हो, वे लोग ही मास्क का प्रयोग करें। वही मौके पर बिहार वासियों से अपील करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उन्हें कोरोना जैसी बीमारी से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है।