July 2020

नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर रेफरल अस्पताल के पास स्थित जय अम्बे किराना स्टोर पर मंगलवार को सशस्त्र अपराधी ने गोलीबारी कर आसपास के इलाके में दहशत फैला दिया। जानकारी के मुताबिक दुकानदार सिद्धनाथ साव अपने दुकान पर बैठा था। तभी एक अपराधी उनके दुकान पर आया गोली चला दिया। जिसमें दुकानदार बाल बाल बच गए और गोली उनके दुकान के काउंटर में जा लगी। घटना करने के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए पैदल फरार हो गया।









घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी डीएसपी संजय पांडेय, थानाध्यक्ष सम्राट दीपक घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन करने लगे। घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। इस संबंध में दुकानदार सिद्धनाथ साव ने बताया कि करीब दो माह पूर्व समान लेने को लेकर नौबतपुर नट टोली निवासी भोला नट के पुत्र अनवर नट से विवाद हुआ था। जिसके बाद अनवर नट ने बदला लेने के नियत से हमारे ऊपर फायरिंग कर दिया। इस संबंध में सिद्धनाथ साव अनवर को नामजद करते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया कराया है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपलावां बाजार से नौबतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को देशी कट्टा और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।






https://youtu.be/c_EVpOCXJM0




इस संबंध थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सूचना मिली कि पिपलावां बाजार में वही का रहने वाला वाहिद मियां की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। तभी पुलिस वहाँ पहुँच कर उसे गिरफ्तार कर लिया।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरासत गांव के समीप रविवार को रंगदारी की मांग को लेकर हुए गोलीबारी मामले के चंद घंटों के अंदर ही पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रणधीर कुमार ग्राम शम्भूकुडा, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, राजू कुमार, कुंदन कुमार, रंजन कुमार सभी ग्राम रेगानिया बाग़, प्रकाश कुमार ग्राम छोटी बालियारी बिक्रम एवं अमरेश कुमार ग्राम जिनपुरा थाना बिहटा है।









बता दें कि 60 करोड़ की लागत से साज इंफ्राकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की कंपनी बिक्रम से अमहारा भाया अराप-सरासत सड़क का निर्माण करा रही है। घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ कई स्थानों पर छापेमारी कर मणिक गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा। घटना को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर ने रविवार को बाप-बेटे को नामजद करते हुए मामला भी दर्ज कराया है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। सोमवार की सुबह नौबतपुर पुलिस ने टिल्लू टोला रौनिया के पास सड़क किनारे खेत से एक युवक का शव बरामद किया। जिसकी पहचान मनेर के मोहनपुर गांव निवासी मनोज पाल का पुत्र राजू कुमार 17 वर्ष के रूप में की गई। घटना को लेकर मृतक की मौसी लालती देवी ने मोहनपुर मनेर के रौशन उर्फ शुक्ला को नामजद करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। परिजनों के मुताबिक राजू का मोहनपुर में ननिहाल है लेकिन पूरा परिवार यही बस गया। हालांकि स्वयं राजू पिछले कुछ वर्षों से सालिमपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी अपने मौसी के यहां रहकर मौसेरे भाई के साथ भाड़ा पर ट्रक चलाने का काम करता था।









बताया जाता है कि रविवार को वह भाड़े का बकाया पैसा लेने हाजीपुर गया था। वहां से लौटने के दौरान वह अपने गांव मोहनपुर निवासी दोस्त रौशन उर्फ शुक्ला पिता रंजन राय के बुलावे पर खगौल चला गया।जहां से देर रात पार्टी मनी। उसके बाद रौशन ने राजू को नौबतपुर क्षेत्र के टिल्लू टोला के पास ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर शव को वही बधार में छोड़कर भाग निकला।सोमवार की सुबह ग्रामीणों की नज़र शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दिया। खबर पाकर नौबतपुर पुलिस घटनास्थल पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने राजू की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। पुलिस को वहाँ पास स्थित झाड़ी से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला। जिस पर नाम और पता था। जब उस पते पर पुलिस ने संपर्क किया तो वह राजू के मौसरे भाई नीरज का निकला। जिसका इस्तेमाल कभी-कभार राजू करता था। परिजन भागे-भागे नौबतपुर थाना पहुंचे। जहां राजू के शव की पहचान की। परिजनों ने आरोप लगाते हुये कहा कि तीन दिन से रौशन उर्फ शुक्ला फोन कर राजू को बुला रहा था। आखिरकार उसे बुलाकर हत्या कर ही दी। हालांकि घटना को किस उद्देश्य से अंजाम दिया गया है। यह स्पष्ट नही हो सका है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियो की पहचान कर ली गयी है। जल्द दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के परसा गांव से तीन शराब तस्कर को एक स्कार्पियो एवं 296 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।





जब्त किया गया शराब




पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार हुए तस्करों ने क्षेत्र के कई सफेदपोश तस्करों के नाम बताए है, जो शराब की तस्करी करते है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि परसा गांव में दो दिन पूर्व 50 हज़ार का अंग्रेजी शराब तस्करी के लिये लाया गया है। जिसे कुछ लोग तस्करी के लिये एक स्कार्पियो पर लादकर ले जाने वाला है। पुलिस ने फौरन त्वरित करवाई करते हुए परसा गांव में विश्वजीत सिंह के घर की घेराबंदी किया। जहां विश्वजीत सिंह के घर और स्कार्पियो से 750 ml का 132 बोतल एवं 375 ml का 164 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया।साथ ही मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें परसा निवासी संजय कुमार, अदलीपुर निवासी भोला कुमार एवं मुलाहिमपुर बिहटा निवासी विष्णुकांत कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विश्वजीत पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। कहा कि कुछ और लोगों के नाम इस धंधा में आया है। जांचोपरांत उन पर पर भी करवाई की जाएगी।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर बिहटा सरमेरा मुख्य मार्ग पर रौनिया मोड़ के पास शुक्रवार को सुबह के वक्त बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियो ने करणपुरा गांव निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार से पल्सर बाइक बी आर 01सी एम 7141 को लूट कर फरार हो गया।





घायल युवक




इस संबंध में अभिषेक ने बताया कि वह आज सुबह अपने घर से पटना काम करने के लिए जा रहा थे। जैसे ही वह रौनिया मोड़ के पास पहुँचा पहले से बाइक लगा कर तीन लोगों ने उसे रुकने को कहा। वह जैसे ही वहाँ रुका तो अपराधियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए गाड़ी छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने हमारे ऊपर फायरिंग कर दिया और गोली उंगली में लगी, जिससे घायल हो गए। साथ ही पीड़ित ने बताया कि हमें जख्मी कर अपराधियो ने मेरा बाइक लेकर नौबतपुर की फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच करने में जुट गए है एवं इलाके को सील कर वाहनों की जांच की जा रही है।



नौबतपुर (न्यूज़ सिटी )। नौबतपुर में कोरोना मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ।नौबतपुर रेफरल अस्पताल में रविवार को 50 लोगो का कोरोना जाँच का नमूना लिया गया था। जिसका जांच रिपोर्ट बुधवार को आया ।जिसमे 17 लोगो का जांच रिपोर्ट पोजेटिव निकला है।






https://www.youtube.com/watch?v=XaK0XBXYd7c&t=11s




जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगो को होम कोरंटिन कर दिया गया गया है।अस्पताल प्रभारी डॉ रीना कुमारी ने बताया कि गुरुवार को सभी मरीजो को कोरंटिन सेंटर भेज दिया जाएगा ।









वही इस का असर नौबतपुर और आस पास इसके के इलाके में इसका कोई असर देखने को नही मिल रहा है। सभी जगह सोशल डिस्टेंस कही पालन नही किया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है । कभी कोई करवाई करते हुए नजर नही दिख रहा है।