September 2020

नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर ने वक़ील हरेंद्र सिंह हत्याकांड में बड़ी सफलता पाते हुए सोमवार को कांड के अप्राथमिक अभियुक्त लालू पासवान उर्फ राकेश पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसने अपने स्वीकृति बयान में हत्या में शामिल होने की बात कही, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया। साथ ही सोमवार की सुबह दहेज हत्याकांड का आरोपित शैलेश पंडित को भी नौबतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर बाज़ार से गिरफ्तार किया। उस पर स्थानीय थाने में दहेज हत्या अधिनियम के तहत कांड संख्या 381/20 दर्ज है, उस पर अपनी पत्नी को जला कर मारने का आरोप है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी कर रही है।







नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिसखोरा गाँव में एक झोला छाप डॉक्टर द्वारा बुखार से पीड़ित एक बारह वर्षीय बच्चे को इंजेक्शन देने के बाद उसकी मौत हो गयी। जिस पर रविवार को उसके स्वजन नौबतपुर थाना पहुँचे व डॉक्टर पर कारवाई की माँग की। मृत बच्चे के पिता उमाशंकर ने बताया की उसके बारह साल के बच्चे नितिन कुमार को शनिवार को बुखार आ गया था। जिसके बाद वो उसे अपने गाँव के ही आयुष क्लिनिक के प्रोपराइटर मनीष कुमार के पास ले गया। जहाँ पर मनीष कुमार एवं बिक्कू कुमार उपस्थित थे, जहां पर दोनों व्यक्तियों द्वारा इलाज़ किया जाने लगा। इलाज़ के क्रम में दोनों व्यक्तियों द्वारा बच्चे को नस में इंजेक्शन लगाया गया। मेरे मना करने के बाद भी दोनों ने मेरे बच्चे को इंजेक्शन दे दिया। इसके बाद वह बच्चे को लेकर घर चला आया और रात्रि में ही उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह मृत बच्चे के पिता उमाशंकर शव को थाना लेकर आए।जहां आयुष क्लिनिक के डॉक्टर मनीष कुमार ग्राम तिसखोरा एवं बिक्कू कुमार के खिलाफ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। बुधवार को नौबतपुर के मोतेपुर में बिहार सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री सह पटना स्नातक के विधान पार्षद नीरज कुमार ने स्नातक मतदाताओं के साथ बैठक कर अपने आगे की रणनीति के बारे में चर्चा किया ।साथ ही अपने कार्यकाल में किये गए कार्य के बारे में लोगो को जानकारी दिया।वही आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार की तमाम योजनाओं एवं कार्यों को जनता के बीच बताने का काम किया।






https://youtu.be/s_-xSz0MyDY




वही मंत्री नीरज कुमार ने बताया की इस बार भी हमारी सरकार बननी तय है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही बनेंगे पिछले 15 सालों में हमारी पार्टी की सरकार बिहार के हर क्षेत्र में विकास किया है और जनता भी ये हो चाहती है कि फिर से नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बने। वही उन्होंने ने विपक्ष की पार्टी राजद पर हमला करते हुए कहा कि आज ये लोग विकास की बाते कर रहे लेकिन जब इनकी सरकार थी। तब बिहार में विकास नही किये बस हत्या, लूट ,बलात्कार की घटना को अंजाम देने का काम ये लोग करते आये है और आज इनको हमारी ही सरकार पर जंगलराज्य नाम दे रही है। लेकिन इनके सरकार में कितना जंगलराज्य था वो बिहार की जनता सबकुछ जानती इसलिए बिहार की जनता भी इनको नकार दी है।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। सोमवार को नौबपुर में पटना रिंग प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कन्हौली से रामनगर वाया नौबतपुर रिंग रोड के लगभग 40 किलोमीटर सड़क का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। यह रिंग रोड 913.15 करोड़ की लागत से बनने वाला है, जो लगभग ढाई साल में बन कर तैयार हो जाएगा।






https://youtu.be/uTnykurIRGc




इस मौके पर स्थानीय भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज बिहार में कई परियोजना का शिलान्यास एवं उद्धघाटन किया है। मोदी जिस परियोजना का शिलान्यास करते है और उसका उदघाट्न भी तय समय सीमा के अंदर करते है। इस मौके पर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, अनिल कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनीष कुमार, पप्पू देव, किरण कुमारी, अरविंद कुमार, राजा, शिवम कुमार समेत स्थानीय पदाधिकारी के साथ-साथ रिंग रोड प्रोजेक्ट के भी अधिकारी मौजूद थे।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत बिहटा सरमेरा के नौबतपुर से कन्हौली-रामनगर (फतुहा) रिंग रोड फेज का सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मात्र 60 लोगों की उपस्थिति होगी। वही इस प्रोजेक्ट की लागत 913 करोड़ 15 लाख है, जो फतुहा के रामनगर से कन्हौली तक 40km तक रिंग रोड बनेगा।






https://youtu.be/riS3u3p-ZmY




वही इस बात की जानकारी नौबतपुर के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कन्हौली से रामनगर तक का सड़क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। वही इस कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया है। कार्यक्रम में विक्रम विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल कुमार शर्मा एवं पूर्व विधायक राम जन्म शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय प्रखंड में एक चार वर्षीय बच्ची को साँप काटने का एक अजीबोगरीब चर्चा काफी तेज से हो रही है। दरअसल मामला यह है कि दो माह पूर्व नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई निवासी दीपक कुमार के 4 वर्षीय पुत्री राजकुमारी की सांप काटने से मौत हो गई थी। जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार, दीपक कुमार ने अपनी बच्ची को केले के थम पर गंगा नदी में प्रवाह कर दिया था।





बच्ची की जिंदा होने की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में हो रहा है वायरल




हालांकि दो माह बाद अब व्हाट्सएप ग्रुप में उनकी बच्ची का जिंदा होने की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वही वायरल खबर में बताया गया है कि बच्ची केले के थम पर बांधी थी, जो बच्ची सैदपुर में जिला मिली है। साथ ही किसी व्यक्ति का नंबर और नाम भी दिया गया है। वही जिंदा होने की खबर के बाद बच्ची के परिजनों और आसपास गांव में खबर आग की तरह पूरी तरह फैल गई। जिसके बाद बच्ची के पिता दीपक कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए अपनी बच्ची की बरामदगी के लिए न्याय की गुहार लगाया है। वही दीपक कुमार बताते हैं कि 27 जून को उनकी बच्ची की मौत सांप काटने से होगई थी। जिसके बाद उन्होंने पटना में गंगा नदी में केले के दम पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बच्ची को गंगा नदी में प्रभावित कर दिया था। वहीं उन्होंने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि समस्तीपुर के शहद पूरापुषा़ के पास उनकी बच्ची जिंदा पाई गई है। जिसकी खबर व्हाट्सएप ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जो नंबर दी गई थी, उस पर संपर्क करने पर नंबर बंद बता रहा है। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से मदद मांगते हुए कहा कि जो भी नंबर दी गई है, उस पर कार्रवाई करते हुए उनकी बच्ची के बारे में पता करें और क्या सच है यह सबके सामने लाए। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेते हुए आगे कार्रवाई करने की बात कही है।



बारसोई/कटिहार (न्यूज सिटी)। बारसोई अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले विधायक दल के नेता कामरेड महबूब आलम ने 6 सड़कों का शिलान्यास किया। श्री आलम ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि 65 बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल दिखेगा जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे। संघर्ष के साथ विकास करेंगे। जनता ने जिस उम्मीद से हमें विधायक बनाया है, उसे टूटने नहीं देंगे। कुछ सामंती अपराधी दलाल गणों गठजोड़ ताकते को ध्वस्त करना मकसद है। गरीब पीड़ित शोषित किसान मजदूर के हक की लड़ाई हमारी पार्टी जारी रहेगी। आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कार्यकर्ता नेता विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि किसी के झांसे में नहीं आना है। सभी सड़कों को पक्की करण किए जा रहे हैं। चार सड़क लगभग 60 लाख की लागत से जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे तथा लोग आसानी से अनुमंडल मुख्यालय पहुंच सकेंगे।






https://youtu.be/1akds7v-QEs




श्री आलम ने बताया कि यह महत्वपूर्ण सड़क, मालोर, शीतलपुर, सिंधिया, पोमरा मदरसा में दो कमरे जल्द बंद कर तैयार हो जाएंगे। साथ ही मौके पर की हर क्षेत्र में बारसोई में अधिक काम किए जा रहे हैं। शुद्ध पेयजल के लिए पाइप लाइन के कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं बिजली क्षेत्र में जर्जर तार पोल बदले जा रहे हैं और आने वाले समय में लोगों को बिजली की दिक्कत नहीं होगी। छोटे- सड़क एवं पुलिया बनवाए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में हॉस्पिटल एवं रोगियों के लिए बेड के व्यवस्था किए जा रहे हैं। वही श्री आलम ने कहा कि चार सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत लगवा पंचायत सतवा शिवआनंद पुर पंचायत के तीसलिया सिंघिया एवं कचना में सड़क बनवाई जा रहे हैं, जो जल्द ही काली करण किए जाएंगे। वही मौके पर नियाज अहमद, अंसारी आयशा, काजिम इरफानी, कामरेड काजी, शाहबाज, कॉमरेड सोनू यादव, कॉमरेड उदय यादव, मोहम्मद हबीब फरजल, मुखिया मोहम्मद मोजजम हुसैन रेजाउद्दीन, फरजुल हक, कॉम मुज़्ज़मील हक, मुजफ्फर, मिस्टर, ढाहलु, कमरोजजम्मा, सद्दाम, तजीमुल हक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।





कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट।



कटिहार (न्यूज़ सिटी)। काँग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव अभियान समिति के प्रदेश पर्यवेक्षक डॉ इरशाद अहमद खान ने कटिहार काँग्रेस कार्यालय "राजेन्द्र आश्रम" में पार्टी की बैठक आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने जिला में संगठन की समीक्षा करते हुए सभी 07 विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कटिहार में पार्टी काफी मजबूत है, समर्थक भी काफी है। बस आपसी सामंजस्य की आवश्यकता है। प्रदेश पर्यवेक्षक ने आपसी सामंजस्य बनाते हुए संगठन के दिशा-निर्देश पर चलकर व मिलजुलकर अपने तय उम्मीदवार को जीताकर विधानसभा भेजने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों के साथ अलग-अलग संवाद करते हुए विभिन्न विधानसभा से उम्मीदवारी की आश लगाए पार्टी प्रत्याशियों से बॉयोडाटा भी लिया। इस दौरान प्राणपुर विधानसभा से आफताब आलम, तौकिर आलम, इशरत परवीन, राजेश गुरनानी, रंजन यादव, विकास सिंह आदि ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया।






https://youtu.be/1akds7v-QEs




बैठक में उपस्थित काँग्रेस प्रदेश सचिव सह 11 सितंबर को पार्टी द्वारा निर्धारित वर्चुअल रैली के प्रदेश पर्यवेक्षक मनीष यादव ने कांग्रेस की वर्चुअल संवाद से आमजनों को जोड़ने का आग्रह करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। इस दौरान कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, कटिहार से काँग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, कटिहार जिलाध्यक्ष प्रेम राय, विनोद यादव, राजेश गुरनानी, मो० शमी, नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार व मशरूर आलम, आफताब आलम, कंचन दास, पुतुल सिंह, योगेन्द्र यादव, संजर अली आजाद, विशुनदेव उरांव, राजेन्द्र नाथ मंडल, अल्तमस दीवान, निक्कू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष-मनी पासवान, राजेश मंडल, जयनंदन मंडल, मास्टर सहीरुद्दीन, मुखिया शकील अंजुम, पूर्व मुखिया मोतीलाल ताँती, पूर्व मुखिया ब्रहमदेव राय, मौलवी रजीउद्दीन, गोपाल जी, प्रदीप शर्मा, मो० शहंशाह, मो० तनवीर मुखिया, प्रभाष चंद्र झा, मो० नोमान मुखिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।





कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र सराड़ी गांव के पास अलीपुर गांव निवासी दिनेश्वर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह को अपराधियो ने मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब गोली मार कर हत्या कर दिया। हरेंद्र सिंह पेशे से वकील थे। प्रतिदिन की तरह आज भी वह घर से आज भी बाइक से अपने घर से पटना सिविल कोर्ट जाने के लिए निकले थे, तभी जैसे ही वे सराड़ी गांव के पास पहुचे तो पहले से घात लगाए अपराधियो ने चलती गाड़ी पर ही गोली मार दिया। जिससे वे सड़क किनारे गिर गए। गोली लगने के बाद हरेंद्र सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। अपराधियो ने उन्हें सीने में एक गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी डीएसपी संजय भारती और नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक घटना स्थल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही दूसरी ओर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर मामले के छानबीन करने में जुट गए है। साथ ही नौबतपुर की सीमा को सील कर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने लिखित प्राथमिकी नही दर्ज कराई है। बताया जाता हैं कि हरेंद्र सिंह पटना मध निषेध कोर्ट के जाने माने वकील थे।






https://youtu.be/feRnSWqQmVI




घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि पिछले वर्ष संतोष कुमार गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र में ताला मार दिया था। जिसके बाद से हरेंद्र सिंह का गांव के ही संतोष कुमार के साथ इसी को लेकर विवाद चल रहा था। जबरन ताला मारने को लेकर आंगनवाड़ी सेविका बिमला देवी ने भी इसका विरोध की थी। जिसके बाद संतोष ने इसे जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया था। जिसके बाद विमला देवी ने संतोष कुमार के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत 653/19 कांड दर्ज किया गया था। उसके केस का कोर्ट में पैरवी हरेंद्र सिंह कर रहे थे। केस में कुछ ही दिन में सजा होने वाली थी। जिसको लेकर संतोष हरेंद्र सिंह से खफा चल रहा था।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय प्रखंड स्थित जीविका के कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया का 115 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जीविका के 215 स्वयं सहायता समूह को 6 करोड़ 4 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया गया है।









मौके पर नौबतपुर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सी पी सी प्रबंधक गीता रंजन समेत जीविका दीदी के 50 सदस्य उपस्थित थे।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बँग्लापर में अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी का कार्यकर्तओं का एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुगम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके के लिए कार्यकर्ता अभी से मजबूती के साथ तैयारी शुरू कर दे। हमारी पार्टी जात और धर्म के नाम पर चुनाव नही लड़ेगी।






https://youtu.be/xmAoJoAFq2c




हमलोग का नारा है "विचार बदलो-बिहार बदलो"। लालू और नितीश दोनों के 15 वर्ष के शासन को बिहार की जनता देख चुकी है। इसलिए बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। इस मौके पटना जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार उर्फ लालू, गुड्डू कुमार, पुतुल सोनार, छोटे सिंह, अमित कुमार, गोलू कुमार, दीघा विधानसभा के भावी प्रत्यशी रजनी कुमारी, सोनी कुमारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।



नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। बीते 20 अगस्त को नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहररामपुर गांव में दिनदहाड़े हुए युवक की हत्या के बाद मृतक परिजनों से मिलने प्रखण्ड भाकपा माले कमिटी के नेतागण उनके घर पहुंचे। जहां पर मृतक रितेश के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया।





वही इस हत्या के मामले को लेकर भाकपा माले की ओर से प्रेसवार्ता किया। जिसमें पार्टी के प्रखंड सचिव देवेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित की मां आशा देवी का आरोप है कि प्रशासन हत्यारों को बचाने में लगी हुई है। वही प्रखंड सचिव देवेंद्र वर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार केवल जुमलेबाजी करते आई है वो चाहे विकास का हो या न्याय का पिछले 15 सालों में लगातार हत्या, बलात्कार एवं कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन सरकार केवल मौन बनकर बैठी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना के थाना प्रभारी भी इस मामले में मोटा रकम लेकर हत्या में आरोपी को बचाने में लगे हुए हैं। जहां पीड़ित परिजनों के तरफ से थाना में अजय वर्मा को अभी तो बना कर मामला दर्ज कराया गया था और पुलिस ने उसे पकड़ा और अगले दिन ही थाना से छोड़ दिया। इससे साबित होता है कि पुलिस मोटी रकम लेकर इस मामले को दबाने में लगी हुई। वहीं उन्होंने फिर कोई ना की सुरक्षा को लेकर भी सरकार से मांग किया है। जहां पीड़ित की मां आशा देवी ने अपनी पड़ी पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग कई बार सरकार से यहां तक स्थानीय प्रशासन से भी की है, लेकिन अब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिला है। यहाँ तक लगातार परिवार को धमकी भी दिया जा रहा है।






https://youtu.be/EvzslTsrM4Q




वहीं भाकपा माले के प्रखंड सचिव देवेंद्र वर्मा ने बताया कि यथाशीघ्र स्थानीय प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो हमारी पार्टी आगे चरणबद्ध होकर आंदोलन करेगी। वहीं हमारी पार्टी भाकपा माले की ओर से मांग की है कि सरकार यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। मुआवजा के तौर पर परिवार को दस लाख दिया जाए। साथ ही सुरक्षा प्रदान किया जाए और परिजनों की तरफ से दिए गए लिखित आवेदन में जो भी आरोपी अभी भी फरार हैं उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा।





बता दें कि 20 अगस्त को प्रेम प्रसंग में लड़की के भाई ने अपराधियों के सहायता से रितेश की हत्या उसके घर के पास ही करवा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दो दिन के अंदर ही लड़की सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि पीड़ित परिजनों की तरफ से दिए गए आवेदन में नामजद अजय वर्मा को थाना से ही छोड़ दिया था, जिसके बाद मामला और बिगड़ने लगा। वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।